कायमगंज तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा रिश्वतखोरी पर आक्रोश अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

Feb 7, 2024 - 20:03
 0  86
कायमगंज तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा रिश्वतखोरी पर आक्रोश अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
Follow:

तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा रिश्वतखोरी पर आक्रोश अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

कायमगंज / फर्रुखाबाद । तहसील में रिश्वतखोरी व भ्रष्टाचार पर रेवन्यू बार आंदोलित है। वकीलों ने 17 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंप कर आक्रोश व्यक्त किया । रेवन्यू बार एसोशिएसन के पदाधिकारियों की एक बैठक तहसील परिसर में हुई।

उसके बाद वकील एसडीएम कक्ष की ओर पहुंचे। जहां वकीलों ने कहा तहसील में भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी बढ़ रही है। इसको समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। वकीलों ने कहा रियल टाइम खतौनी में क्षेत्रीय लेखपालों ने अंशो का सही निर्धारण नहीं किया गया है। खतौनी में मृत व्यक्तियों के नाम दर्ज चले आ रहे है।

इनका कोई वारिस न होने पर उनकी वरासत उत्तर जीविता अंतर्गत करना चाहिए। खतौनी में दर्ज आदेशों का निफाज नहीं हो रहा है। असंक्रमणीय भूमि को भूमिधर नहीं किया जा रहा है। वकीलों ने कहा कि एकल खिड़की के कार्याे का अनुपालन सही समय पर नहीं हो रहा है।

वटवारो की फाइलों में लेखपालों के द्वारा कुरे दाखिल नहीं किए जा रहे है। राजस्व निरीक्षकों के द्वारा धारा 24 मेड़मंदी की करीब एक हजार फाइलों को बिना पैमाईस खारिज कर दिया गया है। धारा 80 के पत्रावलियों को बिना कार्यवाही के खारिज कर दिया है। एक ही पटल पर पांच वर्ष से अधिक कर्मचारी मौजूद रहे, जिनका अभी तक स्थानातांरण नहीं हुआ है।

वकीलों ने कहा कि तहसील में कार्यरत पीठासीन अधिकारी व पेशकारों के द्वारा वकीलों का सम्मान नहीं किया जाता है। पत्रावलियों में बहस के बाद 14 दिन का आदेश न होना समस्या है। उन्होंने कहा धारा 38 (2) की फाइलों में समय से रिपोर्ट नहीं लगाई जाती है। वही मुकद्मों की केस डायरी नहीं बनाई जाती है।

रेवन्यू कोर्ट मैनुअल से कोर्ट से कार्रवाई नहीं की जाती है। इस दौरान वकीलों ने 17 सूत्रीय ज्ञापन डीएम को संबोधित एसडीएम यदुवंश कुमार वर्मा को सौपा। ज्ञापन के दौरान अध्यक्ष विशेश्वर दयाल यादव, महासचिव अवनीश कुमार गंगवार, कैलाश चंद्र आर्य, माधव शुक्ला, सुदेश कुमार यादव, अनोखेलाल शाक्य, विमल कुमार यादव, अबधेश कुमार, नीरज कुमार सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।