5 करोड़ का 10 कुंटल अवैध गांजा सहित दो तस्कर ANTF व एटा पुलिस द्वारा गिरफ्तार

Feb 6, 2024 - 20:54
 0  253
5 करोड़ का 10 कुंटल अवैध गांजा सहित दो तस्कर ANTF व एटा पुलिस  द्वारा गिरफ्तार
5 करोड़ का 10 कुंटल अवैध गांजा सहित दो तस्कर ANTF व एटा पुलिस  द्वारा गिरफ्तार
Follow:

ए0एन0टी0एफ0 आपरेशनल यूनिट आगरा तथा मलावन पुलिस के संयुक्त प्रयास से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सक्रिय तस्कर गिरफ्तार, 10 कुन्टल 41 किलो ग्राम अवैध गांजा जिसकी (अंर्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 05 करोड़ 20 लाख रूपये) व एक आइसर कैन्टर, 220 बण्डल पुरानी साडी की गाँठ एवं 840 रुपये नगद तथा 02 मोबाइल बरामद।

एटा। पुलिस महानिरीक्षक एण्टी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ उत्तर प्रदेश के आदेश तथा एसएसपी राजेश कुमार सिहं के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक धंनजय सिहं कुशवाहा व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में मादक पदार्थों की तस्करी एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में।

 पुलिस उपाधीक्षक इरफान नासिर खान आपरेशनल यूनिट आगरा तथा क्षेत्राधिकारी सकीट संजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में ए०एन०टी०एफ० ऑपरेशनल यूनिट आगरा जोन आगरा टीम तथा थाना मलावन पुलिस के संयुक्त प्रयास से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सक्रिय तस्कर 1. हरेन्द्र पुत्र भरत सिंह निवासी कनकपुर थाना अकराबाद जनपद अलीगढ 2. मोहित सेन पुत्र वृन्दावन सेन निवासी मोहल्ला सोनी राजे नगर थाना राजे नगर जिल्ली छतर पुर म०प्र० को आसपुर टोल थाना मलावन से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण के कब्जे से 10 कुन्टल 41 किलो ग्राम अवैध गांजा जिसकी (अंर्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 05 करोड 20 लाख रूपये) व एक आइसर कैन्टर न0-यूपी 81 डीटी 6188 व 220 बण्डल पुरानी साडी की गाँठ, 840 रुपये नगद एवं 02 मोबाइल बरामद कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस सम्बन्ध में थाना मलावन पर मु0अ0सं0- 16/24 धारा 8/20/29/60/61 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 पूछताछ का विवरण- पकडे गये अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि वह एक सिंडिकेट के रुप में काम करते हैं यह गांजा गौरव सिह शीलू सिह, तथा बबलू दाऊ के कहने पर व उडीसा से पुरानी साड़ियों की गाँठो में छिपाकर ला रहे थे जिसे अलीगढ़ एवं आसपास के जनपदों में आगामी चुनावों के चलते सप्लाई करना था इस माल को सप्लाई करने में अभिषेक, राजन, अनुज ढोलना सहायता करते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता- 1. हरेन्द्र पुत्र भरत सिंह नि०- कनकपुर थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़। 2. मोहित सेन पुत्र वृन्दावन सेन निवासी सोनी राजेनगर थाना राजेनगर जिला छतर पुर म०प्र०

बरामदगी का विवरण - 1. 10 कुन्टल 41 किलोग्राम अवैध गांजा ;अंर्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 05 करोड़ 20 लाख रूपये) 2. एक आइसर कैन्टर न0 - यूपी 81 डीटी 6188 3. 220 बण्डल पुरानी साडी की गाँठ 4. 840 रुपये नगद 5. दो मोबाइल फोन एन्ड्राइड एवं कीपैड 6. फर्जी बिल एवं बिल्टी

प्रकाश में आए अभियुक्तों का नाम पता - 1. गौरव सिह पुत्र नामालूम जनपद अलीगढ़ 2. शीलू सिह पुत्र नामालूम जनपद अलीगढ़ 3. बबलू दाऊ पुत्र नामालूम नि०नौगांव जनपद छतरपुर म०प्र० 4. अभिषेक पुत्र नामालूम जनपद कानपुर देहात 5. सन्तोष पुत्र राजाराम जनपद अलीगढ़ 6. राजन पुत्र नामालूम जनपद अलीगढ़ 7. अनुज पुत्र नामालूम ढोलना कासगंज

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण- पुलिस टीम ए0एन0टी0एफ0 यूनिट आगरा 1. क्षेत्राधिकारी ईरफान नासिर खान 1. निरीक्षक हरवेन्द्र मिश्रा ए०एन०टी०एफ यूनिट आगरा जोन आगरा मय टीम ।

सहयोगी सर्विलांस टीम ए०एन०टी०एफ मुख्यालय लखनऊ- सहा0 उपनिरीक्षक राजेश मिश्रा प्रभारी सर्विलांस ए०एन०टी०एफ मुख्यालय लखनऊ मय टीम। पुलिस टीम थाना मलावन जनपद एटा ।

एसएसपी एटा द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु 25,000 रूपए के पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।