चार बच्चों की माँ विधवा ने चचिया ससुर से थाने में रचाई शादी

Feb 5, 2024 - 10:19
 0  489
चार बच्चों की माँ विधवा ने चचिया ससुर से थाने में रचाई शादी
Follow:

Bihar news : जनपद के भोरे थाना क्षेत्र के दूबवलिया गांव के एक युवक की 6 माह पहले ट्रेन से गिरने से मौत हो गई थी। घटना के बाद उसकी पत्नी सीमा देवी बेवा हो गई।

चार बच्चों के परवरिश की जिम्मेवारी भी उसके सिर पर चढ़ गई। चार बच्चों की परवरिश का बोझ उठाने में उसे काफी मेहनत करनी पड़ रही थी। बच्चों का पेट भरना और उनकी पढ़ाई आदि उसके दिमाग मे खटकने लगी।

फिर उसकी नजदीकियां अपने ही चचिया ससुर की ओर बढ़ने लगी। चचिया ससुर तूफानी साह भी मन ही मन चाहने लगी और नजदीकियां बढ़नी लगी। एकांत में दिलकी बातें भी होने लगीं, इसी दौरान उसका दिल अपने ही चचेरे ससुर तूफानी साह पर आ गया और दोनों ने रिश्तो को तार-तार करते हुए अपनी व बच्चों की खातिर लोक लाज को दर किनार करते हुए एक अलग ही रिश्ता बना लिया।

इधर, इस घटना की जानकारी जब परिवार के लोगों को हुई तो मामला थाने पहुंचा। सीमा अपने चचेरे ससुर से शादी के लिए दबाव बना रही थी। काफी मान मन्नौवल के बाद भी जब बात नहीं बनी, तो अंत में दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया।

थाना परिसर में ही मिठाई फूल की माला और सिंदूर मंगा कर मंदिर के आगे दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों को आशीर्वाद देकर नया जीवन जीने की कामना की। तूफानी साह आने बताया कि पिछले एक माह से दोनों प्रेम संबंध में थे। अब दोनों जिसे जीवन भर साथ निभाने का वादा भी किया।