नये डीएम शिकायत मिलने पर करेंगे कार्रवाई

Feb 1, 2024 - 20:37
 0  101
नये डीएम शिकायत मिलने पर करेंगे कार्रवाई
Follow:

नये डीएम शिकायत मिलने पर करेंगे कार्रवाई

फर्रुखाबाद। नवागंतुक जिलाधिकारी डॉ बीके सिंह ने कहा है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई करेंगे। कोषागार में चार्ज ग्रहण करने के बाद डीएम डॉ बीके सिंह ने जिलाधिकारी न्यायालय, अपर जिला अधिकारी न्यायालय एवं एसडीएम सदर न्यायालय का निरीक्षण कर मुकदमों के संबंध में जानकारी की।

इसी दौरान डीएम ने एक ग्रामीण से समस्या के बारे में पूछा तो ग्रामीण जसवंत सिंह डीएम को बताया कि मेरी जमीन पर कब्जा करने का मुकदमा एसडीएम कार्यालय में विचाराधीन है। डीएम ने एसडीएम को वरीयता के आधार पर पीड़ित को न्याय दिलाने का निर्देश देकर पीड़ित की पीठ थपथपाकर संतुष्ट किया। पत्रकार वार्ता के दौरान डीएम ने मीडिया कर्मियों को बताया कि प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार कानून व्यवस्था को ठीक करेंगे ।

महिला सुरक्षा पर पूरा ध्यान देकर शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग पूरे विशेष ध्यान देंगे। मीडिया कर्मियों ने डीएम जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार अनियमिताओं एवं सरकारी कर्मचारियों की घोर लापरवाही की शिकायते की। डीएम को अवगत कराया गया कि जिले के अधिकांश कर्मचारी भ्रष्टाचारी में लिप्त है रिश्वत लेते समय तीन कर्मचारी पकड़े गए हैं। नगर में जाम की समस्या बताकर अवगत गलत कराया गया कि अभी तक मास्टर प्लान की महा योजना लागू करने के लिए बैठक तक नहीं की गई है।

सरकारी अस्पताल में डॉक्टर व कर्मचारी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं प्राइवेट अस्पतालों में झोला छाप के इलाज से प्रसुताओं की मौत हो रही है। राजस्व विभाग के अधिकांश कर्मचारी बिना रिश्वत लिए काम नहीं करते। आईजीआरएस की शिकायतों में फर्जी रिपोर्ट लगाई जा रही है। डीएम को अवगत कराया गया की शिकायत करने के बावजूद पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता है इसलिए वे आपके कार्यालय में पीडित अनेकों बार चक्कर लगाते हैं।

डीएम डॉ बीके सिंह ने कहा कि उन्होंने अदालतों के निरीक्षण के दौरान मुकदमों के निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। आज पहला दिन होने के कारण जिले के सरकारी विभागों के बारे में जानकारी कर रहे हैं। शिकायत मिलने पर मेरे अलावा सीडीओ एवं एटीएम कार्रवाई करेंगे।

हम चाहते हैं की जिला मुख्यालय तहसील एवं थाने में जाने वाले पीड़ितों को गुणवत्तापूर्ण न्याय दिलाया जाए और पीड़ित को जांच रिपोर्ट के बारे में भी अवगत कराया जाए। डॉ बीके सिंह ने मीडिया कर्मियों से कहा कि मिलते रहेंगे मुझे फीडबैक मिलता रहेगा। पत्रकार वार्ता के दौरान एडीएम सीडीओ एसडीएम आदि अधिकारी मौजूद रहे।