कलेक्ट्रेट सभागार में डी एम की अध्यक्षता में उद्योग बन्धुओ की बैठक हुई सम्पन्न।

Jan 31, 2024 - 07:07
 0  10
कलेक्ट्रेट सभागार में डी एम की अध्यक्षता में उद्योग  बन्धुओ की बैठक हुई सम्पन्न।
Follow:

आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सुधा वर्मा की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। एग्रीटेक द्वारा बिजली के पोल की शिकायत पर एक सप्ताह के अंदर हटाने के जिलाधिकारी ने दिये निर्देश- शासन की मंशानुसार उद्योग बन्धुओ की शिकायतो का निस्तारण तत्काल किया जाये। -जिलाधिकारी कासगंज: जिलाधिकारी सुधा वर्मा की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में उपायुक्त, जिला उद्योग के चंद्रभान भास्कर द्वारा बिन्दुवार एजेण्डा पढते हुए उद्योग बन्धुओं की समस्या से जिलाधिकारी एवं अन्य विभागों को अवगत कराया। उपायुक्त उघोग ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के अन्तर्गत जनपद के उद्यमियों एवं निवेशकों द्वारा हस्ताक्षरित एमओयू के क्रियान्वयन हेतु भूमि की आवश्यता के दृष्टिगत जनपद में नये औद्योगिक आस्थान विकसित करने के सम्बन्ध में विचार विमर्श, रेलवे अण्डरपास निर्माण, निवेश मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन लम्बित आवेदन पत्रों की समीक्षा, विभागीय रोजगार परक योजनाओं की समीक्षा, सरकारी अनुदान परक विभागीय योजनाओ की समीक्षा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्य क्रम योजना की समीक्षा, एक जनपद एक उत्पाद वित पोषण योजना का प्रगति समीक्षा, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, उद्यम सारथी एप के व्यापक प्रचार प्रसार पर चर्चा, उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के दौरान शासन स्तर से हस्ताक्षरित हुये एम0ओ0यू को धरातल पर लाने के लिये विचार विमर्श, प्रधानमंत्री रोजगार सजृन योजना कार्यक्रम की जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार पोर्टल पर प्रगति खराब पर नाराजगी प्रकट की और उसमें सुधार लाने के दिये निर्देश एवं बैकों को आवश्यक निर्देश दिये की समय समय पर पोर्टल पर अपडेट करते रहें और स्टेट बैंक में दो कैस काउण्टर खुलवायें जाने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त उद्योग बंधु जनपद की आर्थिक शक्ति है, जिनकी समस्याओं का निस्तारण करना प्रशासन का सर्वप्रथम कर्तव्य है, उद्योगो से सम्बन्धित समस्त समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन जिला कृषि अधिकारी, एलडीएम, जिला पशुपालन अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र अन्य विभाग के अधिकारियों के समस्त बैकर्स और उद्योग बंधु भी उपस्थित रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो