गाये पकड़ने पर खेत मालिकों को दबंगों ने धमकाया: पुलिस से शिकायत
गाये पकड़ने पर खेत मालिकों को दबंगों ने धमकाया: पुलिस से शिकायत
*मनोज जौहरी*
फर्रुखाबाद। आवारा गायों की समस्या विकराल होती जा रही है। नुकसान से परेशान खेत मालिकों ने जब गायों को पकड़ने का प्रयास किया तो दबंग पशु मालिकों ने उन्हें धमकाया।
नगला भोत के प्रधान पति श्याम साथ आज सुबह करीब चार दर्जन किसानों के साथ मऊ दरवाजा थाने गए। जिन्होंने इंस्पेक्टर को शिकायती पर देकर अवगत कराया। कि हम लोग ग्राम नगला भोपत के निवासीगण है।
हम लोग छोटे कास्तकार है सब्जियां उगाकर गुजारा करते है। मोहल्ला ढुइयां निवासी पशुपालक उदय वीर यादव, रवी यादव, सुधीर मारन, अनुराग यादव, दीपक यादव सुनील यादव अपनी गायो खुला छोड़ देते है।
जो हम लोगों के खेतो में खड़ी फसल खा जाती है। हम लोगो ने इन लोगो से अनेको वार अपनी गायों को बांधकर खिलाने को कहा लेकिन नहीं मान रहे हैं।ये गाये हम लोगों का लाखो रुपए कीमती फसलों का नुकसान कर रही है। बीती शाम हम लोग छुट्टा गाये पकड़ रहे को तभी उक्त लोग लाठी डंडे लेकर हमलावर हो गये। विरोध करने पर हम लोगो को गंदी गालियां दी ओर गाये पकड़ने पर जान से मारने की धमकी दी है।
शिकायती पथ पर प्रधान पति श्याम प्रकाश शाक्य के अलावा सानू राठौर अमित शाक्य आदि लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं। प्रधान पति स्वयं प्रकाश शक ने अब्द न्यूज़ को बताया कि मेरे खेत में बी वाली गोभी की फसल खड़ी थी आवारा गायों ने दो दिन में ही करीब 50 हजार का नुकसान कर दिया है।
मोहल्ला ढुइयां के लगभग सभी यादव कई गायों को पाले हैं जो शाम को दूध दुहने के बाद गायों को छोड़ देते हैं। यह गाये रात में फसलों को नष्ट करती हैं सर्दी के कारण गायों की रखवाली नहीं कर पा रहे हैं। शिकायत के बावजूद थाना पुलिस ने कोई जांच पड़ताल नहीं की है अब हम लोग एसपी से शिकायत करेंगे।