जिलाअधिकारी एवं सांसद व सभी विधायक सहित कार्यकर्ताओं ने किया मेला श्री राम नगरिया का उद्घाटन

जिलाअधिकारी एवं सांसद व सभी विधायक सहित कार्यकर्ताओं ने किया मेला श्री राम नगरिया का उद्घाटन
फर्रुखाबाद । भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने आज सायं गंगा तट पर फीता काटकर मेला श्री राम नगरिया का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात सांसद मुकेश राजपूत विधायक सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, विधायक अमृतपुर विधायक कायमगंज डॉ सुरभि गंगवार भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक विकास कुमार एवं साधु संतों ने विधि विधान से हवन पूजन पाठ किया। माँ गंगा नदी में 21 हजार दीप दान किये गये।
माँ गंगा की आरती में 51000 दीपो से लिखा गया अपरा काशी माँ गंगा का तट। मेला में माँ गंगा के तट पर बनारस की तर्ज़ पर आचार्य प्रदीप नारायण शुक्ला व बनारस से आये आचार्यों द्वारा भव्य आरती आयोजन किया गया जिसमें हज़ारों श्रद्धालु शामिल हुए।
मालूम हो कि 25 फरवरी तक मेला रामनगरिया में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मेलन गोष्ठी के कार्यक्रम होंगे। विकास प्रदर्शनी में जिले के अनेकों विभागों की के स्टाल लगाए जाएंगे।