नौकरी लगाने के नाम पर अलग-अलग लोगो से 77 लाख रूपये की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Jan 25, 2024 - 21:10
 0  14
नौकरी लगाने के नाम पर अलग-अलग लोगो से 77 लाख रूपये की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Follow:

▪️नौकरी लगाने के नाम पर अलग-अलग लोगो से 77 लाख रूपये की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

▪️मारपीट, चोरी, व छेडछाड जैसे आरोप में जा चुका है जेल।

▪️ठगी के पैसों से अपने एशो आराम की जरूरते करता था पुरा।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग राम गोपाल गर्ग के दिषा निर्देष पर अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांष सिंह राठौर के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी उतई कपिल देव पाण्डेय के नेतृत्व मे टीम गठित कर थाना उतई के अप0क्र0 285/2021 धारा 420, 35 भादवि एवं अप0क्र0 14/2024 धारा 420, 120बी भादवि के फरार आरोपी विकास राजपूत उर्फ सोनू पिता नरेन्द्र सिंह उम्र करीबन 30 साल साकिन बोरसी कालोनी एमआईजी 2-66 ए बिजली आफिस के पास दुर्ग थाना पद्मनाभपुर के पता तलाश एवं गिरफ्तारी हेतू टीम को कर्नाटक रवाना किया गया था।

इस बात की भनक आरोपी विकास को लगने से वहां से भाग कर दुर्ग में आकर छुप गया था। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो बताया कि अपने एशो आराम के लिये लोगो को नौकरी लगाने के नाम पर लाखो की ठगी करता था।

आरोपी अपने भाई नवीन सिंह राजपूत के साथ मिलकर लोगों का ठगी का शिकार बनाते थे। तीन साल पहले थाना उतई में अपराध पंजीबद्ध होने व भाई नवीन सिंह के गिरफ्तार होने के बाद से गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया था आरोपी। आरोपी विकास सिंह को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

आरोपी विकास सिंह पूर्व में नाबालिक लडकी के छेडछाड एवं रेत चोरी कर बेचने के आरोप में जेल जा चुका है। उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, प्र0आर0 हेमंत चंदेल, आरक्षक दुष्यंत लहरे एवं विजय कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow