Top 10+ Happy Republic Day Quotes: गणतंत्र दिवस 2024 शायरी in Hindi

Top 10+ Happy Republic Day Quotes: गणतंत्र दिवस 2024 शायरी in Hindi

Jan 25, 2024 - 13:54
 0  48
Top 10+ Happy Republic Day Quotes: गणतंत्र दिवस 2024 शायरी in Hindi
Top 10+ Happy Republic Day Quotes: गणतंत्र दिवस 2024 शायरी in Hindi
Follow:

Happy Republic Day 2024 Quotes Wishes

सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है
देखना है जोर कितना बाजु ए कातिल में है

Happy Republic Day 2024

वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाये देश के लिए,
रखते हैं हम भी वो हौंसला,
जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए

Happy Republic Day 2024

मैं इसका हनुमान हूँ
ये देश मेरा राम है
छाती चीर के देश लो
अंदर बैठा हिंदुस्तान है

Happy Republic Day 2024

चढ़ गए जो हंसकर सूली
खायी जिन्होंने सीने पर गोली
हम उनको प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश पर
हम उनको सलाम करते हैं

Happy Republic Day 2024

Read Also: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस देशभक्ति गीत – Desh Bhakti Geet

Top 10+ Republic Day Shayari in Hindi: देश भक्ति शायरी सुविचार

Happy Republic Day 2024 गणतंत्र दिवस 2024 शायरी

चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते हैं
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं

Happy Republic Day 2024

 ये बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना

Happy Republic Day 2024

अभी तक मर के देखा बेवफा सनम के लिए
दुपट्टा भी ना मिला कफ़न के लिए
एक बार मरकर देखो वतन के लिए
तिरंगा मिलेगा कफ़न के लिए

Happy Republic Day 2024

नहीं सिर्फ जशन मनाना,
नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर.
यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नहीं,
ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना

Happy Republic Day 2024