कासगंज जिलाधिकारी ने सभी को दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ।
सड़क सुरक्षा एवं मतदाता जागरूकता हेतु बनाई गई विशाल मानव श्रंखला। बारह पत्थर मैदान पर किया गया विशाल मानव श्रंखला का आयोजन। जिलाधिकारी ने सभी को दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ।
कासगंज: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता हेतु एक विशाल मानव श्रंखला का आयोजन कासगंज के बारह पत्थर मैदान पर किया गया। जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने बारह पत्थर मैदार में मानव श्रंखला में उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं एवं जनसामान्य को सड़क सुरक्षा सम्बंधी यातायात का पालन करने की शपथ दिलाई गई। सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में नगर के श्री गणेश इंटर कॉलेज,बी ए वी इंटर कॉलेज, श्री सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, द्रोपती देवी बालिका इंटर कॉलेज, मीना देवी इंटर कॉलेज, सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज ,आजाद गांधी इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कलावती नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज, नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज, एस जे एस पब्लिक स्कूल कासगंज के 4000 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता शपथ कार्यक्रम में प्रतिभागिता की गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा मानव श्रृंखला भी बनाई गई जिसकी जिलाधिकारी द्वारा काफी सराहना की। जिला अधिकारी ने कहा कि विद्यार्थी राष्ट्र का भविष्य होते हैं प्रत्येक मानव की जान बहुत अनमोल होती है अतः हमें सड़क यातायात के नियमों का पर से पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करना चाहिए, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। वही दो पहिया वाहन चलाते समय ट्रिपलिंग एवं सेल्फी आदि नहीं लेनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन सह समन्वयक अभिषेक पांडे द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीओ सदर अजीत सिंह चौहान, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य ,जिला समन्वयक विज्ञान क्लब डॉ जयंत कुमार गुप्ता, टी आई लक्ष्मण सिंह, प्रधानाचार्य एच पी एन दुबे, राजेश यादव, तरुण पांडे, मयंक गुप्ता, वेद प्रकाश, संदीप कुमार,अरविंद कुमार एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।