जिलाधिकारी के निर्देशन में कार्यक्रम के दौरान जनसहभागिता के माध्यम से 10011 दीपक जलाकर मनाया गया दीपोत्सब पर्व

Jan 22, 2024 - 21:55
 0  19
जिलाधिकारी के निर्देशन में कार्यक्रम के दौरान जनसहभागिता के माध्यम से 10011 दीपक जलाकर मनाया गया दीपोत्सब पर्व
Follow:

राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी एटा महोत्सब के प्रांगण में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित

--------------------------------------------------------------------

 जिलाधिकारी के निर्देशन में कार्यक्रम के दौरान जनसहभागिता के माध्यम से 10011 दीपक जलाकर मनाया गया दीपोत्सब पर्व

--------------------------------------------------------------------

 जिलाधिकारी ने भव्य आयोजन हेतु जनपद की टीम को दी बधाई, राजघाट के आचार्यगणों ने आरती के माध्यम से दी शानदार प्रस्तुती

 --------------------------------------------------------------------

एटा । शासन के निर्देश के अनुपालन में राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी एटा महोत्सब के प्रांगण में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशन में कार्यक्रम के दौरान जनसहभागिता के माध्यम से 10011 दीपक जलाकर दीपोत्सब पर्व मनाया गया।

कार्यक्रम के दौरान राजघाट बुलन्दशहर के आचार्यगणों ने आरती के माध्यम से अपनी शानदार प्रस्तुती देकर सभी का मन मोह लिया। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर में प्रभु श्रीराम जी के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर सम्पूर्ण भारतवर्ष में दीपोत्सव मनाये जाने का निर्णय लिया गया, जिसके क्रम में सोमवार को आज शाम 06 बजे प्रदर्शनी प्रांगण में 10011 दीपक जनसहभागिता के माध्यम से जलाकर दीवाली मनाई गई।

इसके साथ ही आतिशबाजी का भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने इस भव्य आयोजन में लगे समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र, छात्राओं सहित जनपद के नागरिकों के अपार सहयोग हेतु बधाई दी।

बताते चलें कि दीपोत्सव कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने हेतु अधिशासी अभियन्ता लो0नि0विभाग को ड्राइंग तैयार करने की जिम्मेदारी, दीपों की समस्त व्यवस्था का कार्यभार जिला खादी ग्रामोद्याोग अधिकारी, दीयों को प्रज्ज्वलित किये जाने हेतु तेल आदि व्यवस्था हेतु जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, कार्यक्रम स्थल पर दीये लगाये जाने व उन्हें प्रज्वलित किये जाने हेतु स्वयंसेवकों, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, 50-50 एनसीसी व स्काउट गाइड को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

सम्पूर्ण कार्य स्थल को 10 सेक्टरों, 03 जोन में बांटते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को भी अहम जिम्मेदारी दी गई। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान किये जाने हेतु रंगोली बनाने से लेकर अन्य कार्य हेतु डीसी एनआरएलएम प्रतिमा निमेष, जिला कार्यक्रम अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई।

इस अवसर पर एसएसपी राजेश कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष संदीप जैन, सीडीओ डॉ0 एके बाजपेयी, एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व आयुष चौधरी, एसडीएम सदर सुश्री भावना, क्षेत्राधिकारी विक्रांत द्विवेदी, प्राचार्य डायट जितेन्द्र सिंह, डीडी कृषि रोताश कुमार, डीएओ मनवीर सिंह, बीएसए दिनेश कुमार, डीएसओ कमलेश गुप्ता, डिप्टी आरएमओ नन्द किशोर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, थाना प्रभारी, कर्मचारी, भारी संख्या में जनपद के नागरिकगण आदि मौजूद रहे।