गरीबों के बीच जाकर संत तपस्वी जल संरक्षण एवं जन जागरूकता सेवा समिति ने मनाया मकर संक्रांति पर्व
गरीबों के बीच जाकर संत तपस्वी जल संरक्षण एवं जन जागरूकता सेवा समिति ने मनाया मकर संक्रांति पर्व
बरदह/आजमगढ़। मकर संक्रांति पर्व पर संत तपस्वी जल संरक्षण जन जागरूकता सेवा समिति के द्वारा जनपद आजमगढ़ के बरदह स्थानीय वीर बिरसा मुंडा मानव संसाधन केंद्र तृतीय पर गरीबों के साथ मिलकर मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया। बनवासी बस्ती के बच्चों को लाई चूरा गट्टा इत्यादि का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष विनय कुमार राय की अध्यक्षता में व राष्ट्रीय संगठन सचिव एजाजुल हक जी की देखरेख में संपन्न हुआ।
लाई चूरा गट्टा पाकर बनवासी बच्चों के चेहरे खिल उठे। स्थानीय लोगों ने भी समिति के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
समिति के संस्थापक डॉ जे आर प्रजापति ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष योगदान देने वाले देवेश राय, अवधेश सरोज एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य नियामत अली जी का मैं आभारी हूं।
हमारी समिति के द्वारा समिति के सदस्यों के सहयोग से निरंतर क्षेत्र में कार्य किया जा रहे हैं। हमरी संस्था का एक ही लक्ष्य है कि सभी शिक्षित हो, सभी सुखी हो।
इस अवसर पर वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य बरदह नियामत अली ने कहा कि समिति के द्वारा लगातार क्षेत्र में तमाम ऐसे कार्य किए गए हैं जो की सराहनीय है।
इस अवसर पर समिति के संस्थापक डॉ जे आर प्रजापति अध्यक्ष विनय कुमार राय राष्ट्रीय संगठन सचिव एजाजुल हक, उपाध्यक्ष सुशील राय, शौकत अली, रहमत, वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य बरदह नियामत अली, रिंकी प्रजापति, डॉ आर डी यादव, ग्राम प्रधान मुन्नालाल, हीरालाल बनवासी, रमेश बनवासी, साधु बनवासी समेत सैकड़ो लोग उपस्थिति रहे।
जियाउल हक की रिपोर्ट