लखनऊ में मार्निंग वॉक पर निकली महिला से चेन स्नैचिंग, CCTV में दिखे संदिग्ध 2 लड़के

Jul 16, 2023 - 13:17
 0  39
लखनऊ में मार्निंग वॉक पर निकली महिला से चेन स्नैचिंग, CCTV में दिखे संदिग्ध 2 लड़के
Follow:

लखनऊ में मार्निंग वॉक पर निकली महिला से चेन स्नैचिंग, CCTV में दिखे संदिग्ध 2 लड़के लखनऊ। लखनऊ के तालकटोरा इलाके में शनिवार सुबह पूजा के लिए फूल तोड़ रही रिटायर्ड सैन्यकर्मी की पत्नी से बाइक सवार लुटेरों ने चेन लूट ली।

महिला ने बदमाशों का विरोध भी किया। बदमाश उनको धक्का देकर भाग निकले। घटना स्थल के पास लगे CCTV में पूरी घटना कैद हो गई है। पुलिस एफआईआर दर्ज करके फुटेज के आधार पर संदिग्ध युवकों की तलाश कर रही है। राजाजीपुरम निवासी रिटायर सैनिक रमाकांत शुक्ल की पत्नी चंद्रावती शनिवार सुबह एक घर के पास फूल तोड़ रही थी। उसी दौरान बाइक सवार लुटेरे उनका पीछा करते हुए पहुंचे।

 जिसमें से एक युवक बाइक से उतरा और उनके साथ ही पेड़ से फूल तोड़ने लगा। करीब दो मिनट तक मौके की तलाश में फूल तोड़ रहे बदमाश ने महिला के सड़क पर आते ही गले पर झपट्टा मारकर चेन तोड़ ली। चंद्रावती ने चेन लूट कर भाग रहे लुटेरे को पकड़ने की कोशिश के साथ शोर मचाया, लेकिन लुटेरा धक्का देकर भाग निकला। इंस्पेक्टर अजय मिश्र ने बताया कि लूट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। लुटेरों की तलाश की जा रही है। जियाउल हक की रिपोर्ट