कासगंज निर्माण कार्यों में गति लाकर मानक और गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करायें कार्य-जिलाधिकारी

Jan 16, 2024 - 08:39
 0  16
कासगंज निर्माण कार्यों में गति लाकर मानक और गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करायें कार्य-जिलाधिकारी
Follow:

निर्माण कार्यों में गति लाकर मानक और गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करायें कार्य-जिलाधिकारी 

 कासगंज: जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि अधूरे कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाये। कोई भी कार्य अधूरा न छोड़ें। समस्त निर्माण कार्यों मंे गति लाकर मानक और गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस वित्तीय वर्ष में अब ज्यादा समय नहीं है। कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अधिकारी स्वयं भी अपने विभाग की निर्माण परियोजनाओं का समय समय पर निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।समीक्षा के दौरान बताया गया कि गोरहा से सहावर रोड पर 4.82 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कार्य होना है जो अभी तक अधूरा है। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि 10 दिन के अंदर कार्य में प्रगति लाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। पर्यटन विभाग द्वारा सोरों सूकर क्षेत्र के पर्यटन विकास कार्यों को रू0 8.35 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि कार्य को तेजी से पूर्ण कराया जाये। ग्राम हिम्मतपुर सई में रू0 7.50 करोड़ की लागत से डायट भवन का निर्माण कार्य यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन द्वारा 84 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। इसे शीघ्रता से पूरा किया जाये। जिलाधिकारी ने सोरों तथा भरगैन में निर्धन परिवारों के लिये आसरा योजना के अंतर्गत नवनिर्मित आवासों में पेयजल सहित सभी फिनिशिंग कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। तहसील पटियाली क्षेत्र के ग्राम लभेड़ में पॉलीटेक्निक का कार्य 79 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। नवीन पुलिस लाइन में आवासीय भवनों का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। बताया गया कि रसूलपुर अरोरा में आईटीआई भवन का कार्य इसी माह पूरा हो जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, सीएमओ, सीएमएस, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण विभाग, आरईएस, डूडा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारी एवं निर्माण कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो