परेशान ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से कई बार मवेशी पकड़ने की लगाई है गुहार
परेशान ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से कई बार मवेशी पकड़ने की लगाई है गुहार
*रिपोर्टर महेश वर्मा*
शमशाबाद ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत बल्लू बेटा में बड़ी संख्या में मवैसी घूम रहे हैं और फसलों को चौपट कर रहे हैं इससे ग्रामीण बहुत परेशान है फसलों की रखवाली को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित है अन्ना मवेशी गांव में घुसकर बच्चों और बृद्धों को घायल करते हैं ।
ग्रामीणों ने बताया कि बड़ी संख्या में अन्ना मवेसी इस ओर घूम रहे हैं और फसलों की रखवाली भी करनी पड़ रही है ग्रामीणों ने बताया जिम्मेदारों को बताया जा चुका है लेकिन अन्नामवेशी पकड़ने के लिए इस ओर कोई नहीं आ रहा है अन्ना मवैसी गांव में घूम रहे हैं।
डर लगता है कि किसी दिन बड़ी घटना को अंजाम न दे दें ग्रामीणों ने जल्द से जल्द अन्ना मवेसी को पकड़वाने की मांग की है जिससे फसलों की रखवाली के लिए रात में खेतों की ओर न जाना पड़े ग्रामीणों ने बताया कि जल्दी ही अन्ना मवेसी ना पकडे गए तो इसको लेकर जिलाधिकारी से शिकायत करेंगे।