शहर के प्रतिष्ठित शॉपिंग मॉल द्वारा किड्स कार्निवल (Kids Carnival) का हुआ आयोजन

Dec 30, 2023 - 20:03
 0  31
शहर के प्रतिष्ठित शॉपिंग मॉल द्वारा किड्स कार्निवल (Kids Carnival) का हुआ आयोजन
Follow:

शहर के प्रतिष्ठित शॉपिंग मॉल द्वारा किड्स कार्निवल (Kids Carnival) का हुआ आयोजन

एटा। जीटी रोड स्थिति V-मार्ट शॉपिंग मॉल में स्टोर मैनेजर की देखरेख में शहर के कुछ छोटे-बड़े बच्चों ने फिल्मों के गानों पर अपनी डान्स प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में छोटे बच्चे भी इस प्रतिभाग कर रहे थे जिन्हें देखकर लग रहा था कि संगीत का शुमार किस तरह से बच्चों में खुमार बन चुका है, देखते ही लग रहा था।

डांस प्रतियोगिता होने के बाद मॉल द्वारा फैशन कम्पटीशन का आयोजित भी किया गया जिसमें छात्राओं ने प्रतिभाग किया। डांस प्रतिभाग में प्रथम स्थान पर नव्या, दूसरे स्थान पर कंचन तो तीसरे स्थान पर वाणी रहीं। वहीं, फैशन प्रतिभाग में प्रथम स्थान पर निक्की, दूसरे स्थान पर नूर एवं तीसरे स्थान पर मिष्ठी गुप्ता रहीं।

अंत में सभी को प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं साथ ही सभी अन्य सांत्वना प्रतिभागियों को मॉल की तरफ से प्रमाण पत्र दिए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जीजीआईसी प्रधानाचार्या नीतू सिंह राघव, जज की भूमिका में सुशीला यादव, विवेक श्रीवास्तव, राजीव वर्मा, स्टोर मैनेजर धर्मेंद्र कुमार, एएसएम कमल सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पीएस राजपूत ने किया। कार्यक्रम के अंत मे मैनेजर धर्मेन्द्र कुमार ने धन्यवाद देकर विदा किया।