एटा पुलिस ने 50 हजार का इनमिया गौ कशी तस्कर मुठभेड़ में गोली लगने से घायल, तमंचा जिन्दा मुर्दा कारतूस सहित गिरफ्तार

Dec 29, 2023 - 20:40
 0  30
एटा पुलिस ने 50 हजार का इनमिया गौ कशी तस्कर मुठभेड़ में गोली लगने से घायल, तमंचा जिन्दा मुर्दा कारतूस सहित गिरफ्तार
Follow:

एटा । जनपदीय पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वृहद चेकिंग अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस एवं एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता, थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत हुई गौकशी की घटना में वांछित चल रहा 50,000 का इनामिया शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से हुआ घायल, किया गया गिरफ्तार।

अभियुक्त के कब्जे एवं मौके से 1 अवैध तमंचा, 03 जिंदा,04 खोखा कारतूस, नगदी एवं 01 ईको कार बरामद। घटना का विवरण - दिनांक 28.12.2023 को थाना कोतवाली देहात पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान मरथरा चौकी क्षेत्र में जिरिसमी नहर के पास समय करीब 22.30 बजे एक ईको कार अमापुर की तरफ से एटा की तरफ आती हुई दिखाई दी जिसमे दो व्यक्ति सवार थे।

पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो, व्यक्तियों द्वारा कार को भगाने का प्रयास किया गया, घेराबंदी के कारण कार को भगा ले जाने में असमर्थ रहने पर, दोनो अभियुक्तों द्वारा पुलिस पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में 01 अभियुक्त *खालिद पुत्र शकील निवासी थक्का थाना सैद नगली जिला अमरोहा* दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

जिसको मौके से समय करीब 22.40 बजे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर, उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है। दूसरा अभियुक्त भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्त थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत मुअस– 202/2023 धारा 395/397/120बी/34 आईपीसी 3/5ए/8 गौवध अधिनियम में वांछित चल रहा था।

 *अभियुक्त के कब्जे एवं मौके से 01अवैध तमंचा 315 बोर 03 जिंदा, 04 खोखा कारतूस, 2750 रुपए एवं 01 ईको कार बरामद हुई है । फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास सहित, प्रकरण में थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता - 1* - खालिद पुत्र शकील निवासी थक्का थाना सैद नगली जिला अमरोहा फरार अभियुक्त का नाम पता। 1* - जावेद उर्फ हाफिज पुत्र कमरुद्दीन उर्फ रम्मन निवासी पीर का बाजार वाली गली न0 2 जयंतीपुर थाना मझौला मुरादाबाद

बरामदगी -  1.* 1 तमंचा 315 बोर 2.* 03 जिंदा 315 3.* 04 खोखा 315 बोर 4.* 01 ईको कार 5.* 2750 रुपए जमा तलाशी से गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम 1. प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात नित्यानंद पांडे मय टीम 2. एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक श्रवण कुमार मय टीम।