सड़क पार करते समय ई रिक्शा ने मारी टक्कर मज़दूर की इलाज के दौरान हुई मौत
सड़क पार करते समय ई रिक्शा ने मारी टक्कर मज़दूर की इलाज के दौरान हुई मौत
*रिपोर्टर महेश वर्मा*
शमशाबाद /फर्रुखाबाद। शौ च करने के लिए जा रहे मजदूर को सड़क पार करते समय ई रिक्शा ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव हरसिंहपुर तराई निवासी बेचेलाल जाटव उम्र 45 वर्ष मु राठी गांव में एक गन्ने के कोल हु पर मजदूरी का कार्य करता था मृतक बेचेलाल रविवार की शाम 7:00 बजे गांव में सड़क के किनारे मार्ग से शौ च के लिए गुजर रहा था तभी सामने से आ रही ई रिक्शा ने मजदूर को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल मजदूर को लोगों ने निजी गाड़ी से लोहिया अस्पताल भिजवाया लोहिया अस्पताल में डॉक्टर ने मजदूर बेचेलाल को मृत्यु घोषित कर दिया सूचना मिलते ही परिजनों में को हराम मच गया बताया जाता है कि मृतक के तीन बेटे एवं दो बेटियां हैं मृतक के छोटे भाई का नाम मनीराम है।
मौत की बात मृतक बेचेलाल की पत्नी गुड्डी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है समाचार लिखी जाने की वक्त समझौते के प्रयास जारी थे वही फैज बाग पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि घटना स्थल से ई-रिक्शा को कब्जे में ले लिया गया है।