बढ़ती ठंड और ठिठुरन के आगे सरकारी इंतजाम अधूरे
बढ़ती ठंड और ठिठुरन के आगे सरकारी इंतजाम अधूरे
फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद बस अड्डे में अभी तक सुचारू रूप से शुरू नही हो पाया रैन बसेरा सर्दी की ठिठुरती रात में जमीन में गत्ता बिछाकर सोने को मजबूर राहगीर खुले आसमान के नीचे बैठकर लोग आग तापकर रात गुजार रहे ।
यात्री सरकारी आलव की बजाय कई मुख्य चौराहों पर लोग कूड़ा जलाकर रहे तापते मीडिया का कैमरे चलते ही बस अड्डा परिसर में आनन फानन में पालिका कर्मचारी रैन बसेरा बनाने के कार्य में जुटे पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में बड़ी ठिठुरन भरी सर्दी ठंड के बढ़ते प्रकोप के बाद भी सरकारी व्यवस्थाएं पड़ी है आधी अधूरी।
लोहिया अस्पताल परिसर में बने रैन बसेरे में भी ताला लटका मिला रेलवे स्टेशन के बाहर बने रैन बसेरे में ठंड के कारण रजाई में दुबके मिले लोग फर्रुखाबाद नगर पालिका क्षेत्र का मामला।