29 में से 11 नहीं घटा पाईं शिक्षिका, KK Pathak बोले DEO कार्यवाही करें

Dec 17, 2023 - 08:48
 0  167
29 में से 11 नहीं घटा पाईं शिक्षिका,  KK Pathak बोले DEO कार्यवाही करें
Follow:

KK Pathak : का खौफ इतना है कि बड़े बड़े अफसर और मंत्री भी इनके सामने नहीं आना चाहते। ऐसे में जब कोई टीचर उनके सामने आ जाए तो क्या होगा।

वैशाली में निरीक्षण के दौरान कुछ ऐसा ही हुआ। केके पाठक ने स्कूल प्रभारी शिक्षिका से मामूली घटाना पूछा तो उसका दो-दो बार गलत जवाब दे बैठीं. उत्तर सुनकर केके पाठक ने अपना सिर धुन लिया. तुरंत ही जिले के टॉप शिक्षा अधिकारी को बुलाकर नाम नोट करने को कहा। वैशाली के लालगंज में पंचगनीय स्कूल में निरीक्षण करने पहुंचे।

केके पाठक वैशाली के सराय उच्च विद्यालय की प्रभारी रौशन आरा से गणित का मामूली 'घटाना' पूछा तो वो जवाब नहीं दे पाईं। यहां तक कि वो अपना नाम तक भूल गईं. उन्होंने गणित के सवाल का जो जवाब दिया वो भी गलत था, बावजूद इसके दो बार पूछने पर दोनों बार गलत जवाब ही दुहराती रहीं।

 ये देखकर केके पाठक ने पास खड़े डीईओ को निर्देश दिया. ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। केके पाठक के सामने जोड़ घटाव और नाम भूलीं टीचर : केके पाठक ने जब महिला से पूछा कि 29 में से 11 घटाएंगे तो कितना बचेगा?

 इस सवाल का जवाब देने में महिला शिक्षिका ने समय लिया और घटाव करके जवाब दिया कि 20 बचेगा. गलत जवाब सुनकर केके पाठक ने फिर पूछा कि ये सही है या गलत है? उन्होंने दोबारा उत्तर में 17 बताया. ये देखकर केके पाठक खीझ गए और डीईओ को बोले देख लीजिए डीईओ साहब ये इनका दूसरा अटेम्ट है।

दोनों बार ये गलत ही बता रही हैं। केके पाठक को देखकर नर्वस हुई शिक्षिका : महिला टीचर ने सफाई में कहा कि सामने इतने बड़े अफसर को देखकर वो घबरा गईं थीं. हालांकि काफी देर बाद उन्होंने सही उत्तर 18 बताया. लेकिन केके पाठक एक शिक्षक को मामूली घटाव का उत्तर देने में इतना समय लगने पर डीईओ को निर्देश दे चुके थे।

महिला शिक्षिका पर इसको लेकर क्या कार्रवाई हुई इसके बारे में विभाग की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई. शिक्षिका का नाम रोशन आरा है और वो लालगंज के पंचगनीय स्थित सराय उच्च विद्यालय की प्रभारी भी हैं। ''29 में से 11 हटाएंगे तो कितना होगा दो अटेम्प्ट हो गया इनका और यह गलत बता रही हैं. 2 करोड़ 29 लाख में से 3 करोड़ 40 हजार घटाया जाए तो परेशानी हो सकती है।

यह थोड़ा घबरा गई हैं हमको देख करके. आपका नाम क्या हुआ मैडम कि वह भी भूल गईं, हमको देख करके? अब यह नाम भी नहीं बता रही हैं. 29 में से 11 नहीं घटा सकते" - केके पाठक, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग बिहार सरकार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow