जौनपुर : पुलिस मुठभेड़ में 1 शातिर वांछित गो तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से तमन्चा, कारतुस व मोटर साइकिल बरामद
जौनपुर : पुलिस मुठभेड़ में 1 शातिर वांछित गो तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से तमन्चा, कारतुस व मोटर साइकिल बरामद
जौनपुर। जिले के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के सिरकिना पुल के पास शुक्रवार की सुबह मुखबिर खास की सूचना पर गौ तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से गौ तस्कर घायल हो गया। उसके पैर में गोली मारते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सिंगरामऊ, खुटहन, सुजानगंज व महराजगंज की पुलिस टीम ने एक संयुक्त मुठभेड़ में 01 शातिर गौ तस्कर को पैर में गोली मारते हुए गिरफ्तार किया तथा उसके कब्जे से तमन्चा, जिंदा कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद किया है। घायल को प्राथमिक उपचार हेतु बदलापुर सीएचसी रवाना किया गया जहां से प्राथमिक उपचार उपरान्त अभियुक्त सहाबुद्दीन उर्फ सादाबू पुत्र जलालुद्दीन निवासी मानीकलां थाना खेतासराय जौनपुर को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
इस संबंध में सिंगरामऊ थानाध्यक्ष तरुण श्रीवास्तव ने बताया घटना उपरोक्त के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त के उपर एक दर्जन से अधिक मुकदमे थानो में पंजीकृत है।
जियाउल हक की रिपोर्ट