थानाध्यक्ष शमशाबाद बलराज भाटी के थानाक्षेत्र में चोर हुए बेलगाम चोरी की घटनाओं में आई बाढ़
थानाध्यक्ष शमशाबाद बलराज भाटी के थानाक्षेत्र में चोर हुए बेलगाम चोरी की घटनाओं में आई बाढ़
शमशाबाद फर्रुखाबाद। जब से थाना अध्यक्ष बलराज सिंह भाटी शमशाबाद थाने में आए हैं तब से चोरी की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई और इस समय चोर पुलिस से भारी पड़ रहे हैं अभी हाल जो पूर्व में आधा दर्शन से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन पुलिस ने अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं किया है।
इससे यह साफ हो रहा है की चोर पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं जबकि चोरी की घटनाओं के खुलासा करने की कई बार कायमगंज पुलिस क्षेत्र अधिकारी पीड़ित लोगों को आश्वासन दे चुके हैं की चोरी की घटनाओं का खुलासा जल्दी ही किया जाएगा लेकिन अभी तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हुआ है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसियापुर के कमरे का ताला तोड़कर चोर पंख एवं अन्य समान निकल गए थे फार्मासिस्ट दिलीप कुमार ने इसको लेकर पूर्व में जानकारी दी थी पर यह घटना भी अभी तक नहीं खुली है इससे पहले फै ज बाग शमशाबाद मार्ग पर एक ढाबे पर खड़े एक ट्रक का डीजल चोरी किया गया था जिसमें कर कमरे में कैद हो गया था इसके बावजूद भी पुलिस चोर तक नहीं पहुंच पाई है भटपुरा गांव में तीन घरों से पूर्व में चोरी हुई थी इसका भी अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है ।
शमशाबाद कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला मं झ ली हवेली में जो पूर्व दो घरों में चोरी हुई थी वह भी अभी तक नहीं खुल पाई है एक धार्मिक स्थल पर भी घंटे चोरी हो गए थे इसमें भी पुलिस के हाथ खाली है अ ले पूर पीठ धोलेश्वर में एक साथ दो घरों के ताले टूटे थे पसियापुर गांव में भी चोरी की घटना हो चुकी है।
इस तरह से यह साफ हो रहा है कि चोर पुलिस पर भारी है जबकि कायमगंज पुलिस क्षेत्र अधिकारी सभी पीड़ित लोगों के घरों पर गए थे और उन्होंने सभी लोगों को आश्वासन दिया था की इन चोरी की घटनाओं का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा?
लेकिन इसके बावजूद भी किसी भी चोरी का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है इसलिए पुलिस पर भी सवालिया निशान उठने लगे हैं इन चोरी की घटनाओं का खुलासा कब होगा यह आगे आने वाला भविष्य ही बताएगा वैसे इन चोरी की घटनाओं से लोगों मे दहशत व्याप्त है और लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं रिपोर्टर *महेश वर्मा*