मध्य प्रदेश में मतगणना के दौरान कांग्रेस-बीजेपी में तनाव, कंट्रोल रूम से जारी नजर
Election 2023: मध्य प्रदेश में मतगणना के दौरान कांग्रेस-बीजेपी में तनाव, कंट्रोल रूम से जारी नजर
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों की मतगणना शुरू होने से पहले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट के माध्यम से कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने और निष्पक्ष मतगणना करने की अपील की है।
इस दौरान, राजधानी भोपाल में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के कंट्रोल रूम तैयार किए गए हैं, जहां से मतगणना की प्रक्रिया को नजरअंदाज किया जा रहा है। मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, और अश्विनी वैष्णव भी कंट्रोल रूम में मौजूद हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा भी उपस्थित होंगे।
साथ ही, कांग्रेस के कंट्रोल रूम में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा, रणदीप सुरजेवाला, और सुरेश पचौरी जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
वहीं, कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी ने मतगणना की शुरुआत से पहले मंदिर जाकर पार्टी की जीत की प्रार्थना की।