जिनमें हौसला होता है

Dec 2, 2023 - 09:11
 0  28
जिनमें हौसला होता है
Follow:

जिनमें हौसला होता है

नकारात्मक सोच को त्याग मन से,सत्य को आत्मसात करे ।अरे! जिन घड़ियों में हम हंस सकते हैं,क्यों तड़पें संताप करे, सुख-दु:ख तो है आना-जाना,कष्टों में क्यों विलाप करें।जीवन के दृष्टिकोणों को,नया आयाम मिले,सोच सकारात्मक हो तो मन को पूर्ण विराम मिले ।

हिम्मत कभी न हारे मन की,स्वयं पर अटूट विश्वास रखे,मंजिल खुद पहुंचेगी तुम तक,मन में सोच खास रखे। सही दिशा पर सोच,संकल्पों का संग रथ हो,दृढ़ निश्चय कर लक्ष्य को भेदे चाहे कितना कठिन पथ हो। हम कर्तृत्व ऐसे उछlले कि,आसमान को छेद सके और मन की गहराई में डुबे तो,अंतरतम को भेद सके।

इतना फैले दुनिया में,जैसे सूरज की रोशनाई हो,इतने मधुर की जीवन में,हर दिल की शहनाई हो। माना कि ज़िंदगी काँटों भरा सफर है इससे गुज़र जाना ही असली पहचान है ।बने बनाये रास्तों पर तो सभी चलते हैं ।स्वयं रास्ते जो बनाये वही तो इंसान है ।हमेशा ध्यान में रखिये की हमारा सफल होने का संकल्प किसी भी और के संकल्प से अधिक महत्त्वपूर्ण है ।

अतः महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं। सकारात्मक सोच व आत्मविश्वास ही बढ़ाता है मनोबल ,नकारात्मक सोच व अस्थिरता ही घटाता है मनोबल। जीवन के संग्राम में जिनका मनोबल प्रचंड है , रोक न सके जमाना, महावीर, गांधी प्रत्यक्ष उदाहरण है। जिस प्रकार जीवित रहने के लिए भोजन, हवा, पानी की जरूरत होती है उसी प्रकार जीवन में सपनों को साकार करने के लिए आत्मविश्वास और मनोबल की आवश्यकता होती है ।

नेपोलियन, महमूद गजनवी और चंद्रगुप्त मौर्य अपने निश्चय पर हिमालय की भांति अटल रहें। और जीत हासिल करके रहे। आत्मविश्वास का अर्थ है अपने पर विश्वास जिन लोगों का आत्मविश्वास व मनोबल कमजोर होता है ,वे कुछ कर नहीं पाते ,फिर दूसरों को दोष देते हैं ।जिनको अपने आप पर आत्मविश्वास होगा तो वे अपने दृढ़ मनोबल से कितनी भी बाधाए आएं हंसते-हंसते पार कर लेंगे। क्योंकि वे दृढ़ निश्चयी होते हैं । अतः जानते हैं जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है उनके पीछे एक दिन काफिला होता ही होता है। प्रदीप छाजेड़

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow