एसडीएम के औचक निरीक्षण में दो स्वास्थ्य कर्मी मिले अनुपस्थित
एसडीएम के औचक निरीक्षण में दो स्वास्थ्य कर्मी मिले अनुपस्थित
अस्पताल में मिली गंदगी तो दिए साफ सफाई के निर्देश अवगत कराया गया कि सफाई व्यवस्था हेतु एक स्वीपर की है कमी
कायमगंज /फर्रुखाबाद । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज का उपजिला अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया । उनके पहुंचते ही कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति देखी गई । निरीक्षक के दौरान एसडीएम को दो स्वास्थ कर्मी गैरहाजिर मिले।
उन्होंने अधीक्षक को साफ सफाई व्यवस्था हर साल में सही रखने के सख्त निर्देश दिए l सबसे पहले एसडीएम इमरजेंसी कक्ष में पहुंचे। वहां मरीजो से उनका हाल जाना है। साफ सफाई व्यवस्था पर नजर डाली। सफाई व्यवस्था को लेकर अधीक्षक डा. शोभित कुमार ने बताया कि स्वीपर की कमी है।
इस पर एसडीएम ने कहा कि इस संबंध में वह उच्चाधिकारियों को अवगत कराएगे। उन्होंने दवा स्टाक रजिस्टर चेक किए। दवाईयो की भी जानकारी ली। कौन सी दवाईया है और कौन सही नहीं है। इसके बारे में भी जानकारी ली। एसडीएम ने उपस्थित रजिस्टर भी चेक किया। जहां एक तथा महिला संविदा स्वास्थ कर्मी अनुपस्थित मिले।
एसडीएम ने बताया सभी डाक्टर उपस्थित मिले है। सीएचसी में 18 नियमित कर्मचारी है । जिसमें एक महिला स्वास्थ कर्मी गैरहाजिर मिली है। जबकि 32 संविदा कर्मी है । जिसमें एक संविदा कर्मी अनुपस्थित मिला है। उन्हे सीचसी में स्वीपर की कमी को लेकर बताया गया है। इस संबंध में वह समस्या समाधान के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के साथ ही समाधान का प्रयास करेंगे ।