गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को सट्टे की खाडी वाडी करते हुए किया गिरफ्तार।
अवैध जुआ/सट्टा के विरूद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को सट्टे की खाडी वाडी करते हुए किया गया गिरफ्तार, कब्जे से कुल 1230 /- रूपये बरामद ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद कासगंज के सभी थाना क्षेत्र में अवैध जुआ/सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत के नेतृत्व में दिनांक 28 नवम्बर 2023 को मुखबिर खास की सूचना पर थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त आकाश पुत्र मटरू प्रसाद निवासी मौहल्ला सुदामापुरी कस्वा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज प्र0नि0 विनोद कुमार, थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ने मय पुलिस टीम के बनैल रोड पर सरकारी स्कूल के पास कस्वा व थाना गंजडुण्डवारा से सट्टे की खाडी वाडी करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । अभियुक्त के कब्जे से कुल 1230 /- रूपये बरामद किये गये, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 362/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ/सट्टा अधि0 पंजीकृत कर, नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।