कासगंज कई बार शासन प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी बनी रही दलित बस्ती में बिजली की समस्या।

Nov 28, 2023 - 18:16
 0  22
कासगंज कई बार शासन प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी बनी रही दलित बस्ती में बिजली की समस्या।
Follow:

कई बार शासन प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी बनी रही दलित बस्ती में बिजली की समस्या।

 कासगंज जनपद की पटियाली तहसील के ग्राम नगला नरपत में आज भी बिजली की समस्या बनी हुई है सरकार का दावा है कि सभी शिक्षित बने,लेकिन अधेरे में बच्चों की पढ़ाई बिजली बिना बाधित हैं। गांव की दलित बस्ती में आज तक बिजली की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई जहाँ राशनकार्ड पर मिट्टी के तेल मिलता था सरकार ने बो भी बंद करा दिया साथ ही गांव में दबंग प्रकृति के लोग आज भी दलित बस्ती में बिजली की कोई सुविधा नहीं मिलने देते यहां तक कि बिजली के पोल भी नहीं गढ़ने देते विभागीय कर्मचारियों /अधिकारियों के द्वारा भी सुविधा नहीं मिल पाती ग्रामीणों का कहना है कि बिजली की सुविधा न आने से बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं वही गॉव में कोई सुविधा आती हैं दबंग लोगों द्वारा नहीं मिलने दी जाती हैं बिजली के पोल दलितों ने अपनी बस्ती में लगवाने चाहें तो उन्हें उल्टे जेल जाना पड़ा इलेक्शन समय हर नेता केवल वोट मांगने आते है उसके बाद उन्हें किसी से कुछ लेना देना नहीं हैं सरकार गरीबों को हर सुबिधा मुहैया कराना चाहती है लेकिन दबंग किस्म के लोग आज भी गॉव नगला नरपत में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं होने देते हैं जिसकी शिकायत कई बार गॉव के बलवीर,कुवरपाल,किशनपाला,वीरेंद्र,रामौतार,प्रेमचंद्र,रघुवीर,विजयसिंह,छोटे लाल आदि लोगों ने प्रधान व विधुत विभाग व जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से की लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी/कर्मचारी ने गांव की ओर मुड़कर नहीं देखा पूरे गांव में विधुत सप्लाई हैं सिर्फ दलित बस्ती ही रोशनी से अछूती हैं से इस बावत शिकायत भी की तो उन्हें ही प्रताड़ित किया गया,दलित ग्रामीणों का कहना है सरकार शीघ्र बिजली की सुविधा उपलब्ध कराए जिससे हम गरीबों के बच्चे भी लिख पढ़ सके।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो