फर्रुखाबाद/शमसाबाद-वरिष्ठ पत्रकार की दिवंगत आत्मा के लिए प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के पदाधिकारियों ने की शोक सभा

Nov 19, 2023 - 18:38
 0  51
फर्रुखाबाद/शमसाबाद-वरिष्ठ पत्रकार की दिवंगत आत्मा के लिए प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के पदाधिकारियों ने की शोक सभा
Follow:

फर्रुखाबाद/शमसाबाद-वरिष्ठ पत्रकार की दिवंगत आत्मा के लिए प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के पदाधिकारियों ने शोक सभा किया आयोजन

आज शमसाबाद नगर के प्रतिष्ठित सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल में स्व:अमित पांडेय की दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया।जिसमें स्व:अमित पाण्डेय के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किये गये तथा उनकी आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

इस बीच प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय शर्मा,महेश कुमार वर्मा,शाहनवाज़ खान,विनय सक्सेना, आसिफ राजा,रोहित गंगवार,विश्व प्रकाश चतुर्वेदी,अनिल अवस्थी, राजीव चतुर्वेदी,नवनीत सैनी,पंकज शर्मा,सुनील कुमार,वेद प्रकाश दुबे,अशोक शर्मा,फैजान अंसारी,अनुभव गंगवार आदि दर्जनों पत्रकार शोक सभा में मौजूद रहे।

सभी पत्रकार साथियों ने एक जुट होकर जुलूस जैसे चलकर उनके घर तक पैदल पहुंचे तथा बड़े भाई रमाकांत पाण्डेय,पत्नी पुनीत पाण्डेय,बड़ी पुत्री आस्था पाण्डेय (12बर्ष) अक्षरा (7 बर्ष) पुत्र अक्षत (5 बर्ष)आदि परिजनों को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया तथा किसी भी समस्या के लिए सम्पर्क करने की बात कही।राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि हम अपने मित्र अमित पाण्डेय को तो नहीं ला सकते परन्तु उनके बताये हुए रास्ते पर चलकर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान कर सकते है।

 उन्होंने उनकी पत्नी पुनीत पाण्डेय को ढांढस बंधाते हुए कहा कि आपके लिए मीडिया क्लब हमेशा तत्पर रहेगा।वरिष्ठ पत्रकार शाहनवाज़ खान ने भी उनकी पत्नी से कहा कि स्व:अमित जी काफी खुशमिजाज,हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति थे उनकी कमी हमेशा मीडिया जगत में रहेगी उन्होंने तीनों बच्चों को गले लगाकर ढांढस बंधाया।

 उन्होंने भाई रमाकांत पाण्डेय तथा पत्नी पुनीत पाण्डेय से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या के लिए मीडिया क्लब के पत्रकार हमेशा आपके परिवार के साथ रहेंगे। इसी प्रकार तहसील अध्यक्ष विनय सक्सेना ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा पत्रकार जगत में इस समय शोक की लहर है तथा सभी पत्रकार इस दुख की घड़ी में स्व: अमित जी के परिवार के साथ हैं और हमेशा रहेंगे। *मनोज जौहरी*