पुलिस ने अलग-अलग जुंए के फड से दस जुआरी पक
पुलिस ने अलग-अलग जुंए के फड से दस जुआरी पकड़े - जुआडियों द्वारा प्रयोग में लाई जा रही बाइकें बरामद कर एमवी एक्ट में की गई कार्यवाही
कायमगंज / फर्रुखाबाद । दो अलग-अलग स्थान पर जुआ खेल रहे जुआरियों को पुलिस ने घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया । एक जुंए के फड से 8 जुआरी वहीं दूसरे फड से दो जुआरियो को गिरफ्तार किया गया । पहला स्थान सी पी तिराहा से मस्जिद वाले ग्राउंड के पीछे पुलिस ने घेराबंदी की ।
जहां से हार जीत की ताश की गड्डी से बाजी लगा रहे , सुशांक उर्फ अंकित गंगवार निवासी ग्राम घसिया चिलौली तथा इसी गांव के निवासी मोनू उर्फ विक्रांत गंगवार एवं पदम पुत्र प्रकाश चंद व रामचरण जाटव पुत्र राजाराम निवासी ग्राम जौंरा , अनिल पुत्र रामदास लोधी ग्राम पट्टिया मजरा लालपुर , पुरुषोत्तम पुत्र प्रीतमलाल शाक्य निवासी मोहल्ला नुनहाई , सुधीर उर्फ़ नटवर कुर्मी पुत्र पातीराम निवासी घसिया चिलौली तथा इसी गांव के जितेंद्र उर्फ मिंटू गंगवार पुत्र सुरेश चंद्र गंगवार को गिरफ्तार कर लिया गया ।
एक से 15 सौ रूपए नकद तथा एक एंड्राइड मोबाइल ,दूसरे से₹1200 नकद एक मोबाइल तथा पर्स डार्क रेड कलर वाले से पैन कार्ड तीन प्राइवेट बैंक के एटीएम कार्ड जबकि तीसरे जुआरी से 1300 रु०नकद एक मोबाइल फोन , चौथे से₹1500 नकद एक मोबाइल , 5 वें से 1100 रु॰नकद एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल , छठे व्यक्ति से1100 रु॰ नकद रियलमी कंपनी का एक मोबाइल , सातवें व्यक्ति से 1600 रूपए नकद लावा कंपनी का एक मोबाइल फोन उसके पर्स से 500 -2 के दो क्षतिग्रस्त नोट और आठवें के पास से 1500 रुपये नकद रियलमी कंपनी का एक मोबाइल फोन ,इसी के साथ ताश की एक गड्डी एवं 11300 रु॰ नकद जुंए के फड से बरामद किए गए ।
वहीं से थोड़ी दूर पर खड़ी चार मोटरसाइकिल भी बरामद हुई । पुलिस ने एमबी एक्ट की कार्यवाही की । वहीं पुलिस ने गांव सादिकपुर स्थित आम के बाद से दविश देकर दो जुआड़ी गिरफ्तार किए । पूछताछ में एक ने अपना नाम रामकुमार पुत्र हरिराम निवासी अताईपुर जदीद तथा दूसरे ने अपना नाम बेचेलाल पुत्र जगन्नाथ निवासी सिकंदरपुर कोला बताया ।
इनके पास से380 रु॰ नकद और दूसरे के पास से 500 रुपया नकद जबकि जुंए के फड से 960 रुपए तथा ताश की एक गड्डी बरामद की गई । दोनों अलग-अलग स्थानों से पुलिस गिरफ्त में आए सभी दसों जुआडियों का जुआ अधिनियम की धारा के अंतर्गत औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद चालान कर दिया गया ।