सुबह लगाया शिशु को टीका , उसी रात हो गई बच्चे की मौत

Nov 3, 2023 - 20:18
 0  78
सुबह लगाया शिशु को टीका , उसी रात हो गई बच्चे की मौत
Follow:

सुबह लगाया शिशु को टीका , उसी रात हो गई बच्चे की मौत

 कायमगंज / फर्रुखाबाद । यह दुखद घटना कायमगंज क्षेत्र के गांव अताईपुर की बताई जा रही है । जहां शिशु की टीका लगने के बाद अचानक हालत बिगड़ी । ऐसा आरोप मृतक शिशु के परिजन लगा रहे हैं ।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करने के लिए पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। मामला अताईपुर गांव के मोहल्ला बरी निवासी आशीष कुमार से जुड़ा हुआ है । आशीष के दो माह के बेटे उदित को एएनएम द्वारा टीका लगाया गया था ।

 मृतक बच्चे की मां पायल का कहना है कि रात करीब 2:00 बजे उसके बेटे की हालत अचानक खराब होने लगी । पहले उसकी नाक से खून आया और उल्टी हुई और कुछ ही देर में उसके बेटे के प्राण निकल गए । अचानक हुई बच्चे की मौत से गमजदा परिवार में चीत्कार मच गया । परिजन बच्चे की मौत टीका लगने के कारण बता रहे हैं । उनका कहना है कि टीकाकरण से पहले बच्चा ठीक था । टीका लगने के बाद ही उसकी हालत अचानक बिगड़ गई थी ।

मामले की सूचना पाते ही कोतवाली में तैनात एसआई सुनील कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे । पुलिस से भी परिजनों ने टीका लगने के ही कारण मौत होने की बात कही है । पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। आशीष की मां का कहना है कि अभी 1 साल पहले ही उसके बेटे की शादी हुई थी। इसी पिछले माह सात सितंबर को उसकी पुत्रवधू ने इस बेटे को जन्म दिया था । जिसकी दुखद मौत हो गई । प्रकरण की जानकारी स्वास्थ्य विभाग तथा पुलिस को दी गई है ।

जबकि पुलिस को दी गई तहरीर में घटना के लिए एएनएम तथा क्षेत्र की आशा को जिम्मेदार बताया गया है lबच्चे की मौत के संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर शोभित कुमार के अनुसार एक बॉयल में 10 डोज होते हैं । यहां एक ही वॉयल से करीब नौ बच्चों को डोज लगाए जा चुके थे । जिसमें एक बच्चा यह भी शामिल था । उनके अनुसार टीकाकरण किए गए शेष आठ बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं । फिर भी घटना की पूरी जानकारी के लिए टीम गठित कर जांच कराई जाएगी l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow