सड़कों पर नाला का बहता गंदा पानी खुल रही स्वच्छ अभियान की पोल
सड़कों पर नाला का बहता गंदा पानी खुल रही स्वच्छ अभियान की पोल
कायमगंज/फर्रुखाबाद। लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी नालों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है l भले ही नगर पालिका लाख स्वच्छता की दावे करती है लेकिन धरातल पर हकीकत किसी से छुपी नहीं है l आपको बता दें कि नगर पालिका द्वारा लाखों रुपया बरसात से पूर्व नालों की साफ सफाई ऐसी की किसी से छुपी नहीं है l
नगर के ट्रांसपोर्ट चौराहा पर कोतवाली के निकट बने शौचालय के सामने अक्सर नाल चोक होने के कारण शौचालय गेट से लेकर सड़क तक नल का गंदा पानी बहता रहता है l जबकि शौचालय के आसपास तो सुलभ शौचालय का ठेकेदार श्याम बाबू खुद गंदगी साफ करता रहता है l लेकिन ट्रांसपोर्ट चौक के पास नाला की सफाई सही न होने के कारण यह नाला का पानी आए दिन सड़क पर बहता देखा जा सकता है l
बरसात का तो नजारा यहां कुछ और ही होता था l लेकिन वर्तमान में सड़क इस तरह से नाला का पानी बहता नगर पालिका स्वच्छता अभियान पर चिन्ह अवश्य लगता है l वहीं राहगीरों ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह से मांग की है की नल की साफ सफाई सही ढंग से कराई जाए जिस की नाला चौक ना हो और सड़क पर गंदा पानी न आने दें l