जुआ/सट्टे की खाईबाड़ी करते 4 अभियुक्त गिरफ्तार, 1550/- रूपये बरामद

Nov 1, 2023 - 18:47
 0  22
जुआ/सट्टे की खाईबाड़ी करते 4 अभियुक्त गिरफ्तार, 1550/- रूपये बरामद
Follow:

एटा । जुआ/सट्टे की खाईबाड़ी करते 4 अभियुक्त गिरफ्तार, 1550/- रूपये बरामद

जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह अवैध जुआ एवं सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 31/10/2023 को थाना राजा का रामपुर पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाड़ी करते 04 अभियुक्तों को समय 17.00 बजे कस्बा राजा का रामपुर के पास मो0 कुजड़ियां बदन सिंह के सरसो के खेत से जुआ / सट्टा की खाईबाड़ी करते हुये गिरफ्तार किया गया।

 गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना राजा का रामपुर पर मु0अ0स0 121/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता - 1. राजकुमार पुत्र रघुराज निवासी मो0 कुजड़ियां कस्बा व थाना राजा का रामपुर जिला एटा 2. नरेंद्र पुत्र चरण सिंह निवासी उपरोक्त 3. पप्पू पुत्र रामसिंह निवासी उपरोक्त 4. मनोज पुत्र धर्मेंद्र सिंह निवासी उपरोक्त बरामदगी का विवरण - 1. ताश पत्ता व 1550/- रूपये नगद