सीपी विद्या निकेतन में अंतर सदन तैराकी प्रतियोगिता में लिया छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग

Oct 30, 2023 - 21:42
 0  21
सीपी विद्या निकेतन में अंतर सदन तैराकी प्रतियोगिता में लिया छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग
Follow:

सीपी विद्या निकेतन में अंतर सदन तैराकी प्रतियोगिता में लिया छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग

कायमगंज / फर्रुखाबाद । आज सीपी विद्या निकेतन में अंतर सदन तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा अनुसार छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए अपनी मेधा का परिचय दिया । कार्यक्रम का शुभारम्भ एसडीएम यदुवंश कुमार वर्मा एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा 25 मी० तथा 50 मी ० फ्री स्टाइल रिले तैराकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया । 25 मीटर की प्रतियोगिता में कक्षा चार के सार्थक चौहान , देव सक्सेना , प्रखर सिंह तथा कक्षा 5 के कुशल पाल , प्रशांतयादव ,निशांत कुमार एवं कक्षा 6 के प्रशांत यादव , दीपांशु शुक्ला , तेजस कटियार कक्षा 7 के अमन , क्रिश ,शोभित और कक्षा 8 के अवकाश ,बबलू , गौरव सिंह ‘ वहीं छात्रा वर्ग में आकृति ‘ अनबिया ,आस्था शामिल रहे । 50 मीटर फ्री स्टाइल में विकास , प्रिंस मिश्रा , गौरव ने क्रमशः प्रथम -द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

आयोजन अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीएम यदुवंश कुमार वर्मा ने कार्यक्रम एवं आयोजकों की सराहना करते हुए तैराकी की आवश्यकता पर बल दिया । विद्यालय के प्रबंधक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने भी छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्रों को सर्वांगीण विकास पर ध्यान देना चाहिए । विद्यालय की निदेशक डॉ० मिथिलेश अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को और अधिक प्रयास करने एवं कायमगंज का नाम चंहु ओर पहुंचाने पर जोर दिया ।

 इस अवसर पर विद्यालय के व्यायाम शिक्षक सऊद हसन खान , राघवेंद्र , पल्लवी मिश्रा एवं आदित्य राठौर ने पूरा सहयोग दिया । इसके अतिरिक्त विद्यालय प्रधानाचार्य आर के बाजपेई , उप प्रधानाचार्य दीपक जैना ,चारों सदन प्रभारी सुधीर प्रताप , अखिलेन्द्र दुबे , संजीव दुबे ,वेद प्रकाशसचान का भी विशेष योगदान रहा। नेहा त्रिवेदी द्वारा कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से किया गया । विद्यालय के स्टाफ ने तथा शिक्षक – शिक्षकों ने भी भरपूर सहयोग प्रदान किया l