आजमगढ़ जिला कारागार का डीएम और एसपी ने किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

आजमगढ़ जिला कारागार का डीएम और एसपी ने किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

Oct 28, 2023 - 21:58
 0  27
आजमगढ़ जिला कारागार का डीएम और एसपी ने किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
Follow:

आजमगढ़। आज आजमगढ़ जिले के जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य द्वारा संयुक्त रुप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कैदियों के बैरेक, भोजनालय, कैंटिन, सीसीटीवी, चिकित्सालय एवं जेल परिसर आदि की सघन चेकिंग की गई। कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं/सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। 

जिलाधिकारी द्वारा सभी कारागार कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई कि जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाने पाये। इसी के साथ ही उन्होने जेल परिसर की साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कारागार कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि जेल में बन्द कैदियों के स्वास्थ्य की जांच समय-समय पर कराते रहें एवं आवश्यक दवायें तथा भोजन समय से दिया जाय।

जियाउल हक की रिपोर्ट

Ziyaul Haq Ziyaul Haq द्वारा प्रकाशित की गई खबर/लेख के लिए लेखक ही पूर्ण रुप से जिम्मेदार है। इससे Surag Bureau का कोई संबंध नही है।