जौनपुर में सांड ने बुजुर्ग पर किया हमला, मौके पर ही मौत
जौनपुर में सांड ने बुजुर्ग पर किया हमला, मौके पर ही मौत
जौनपुर। शाहगंज में छुट्टा सांड के हमले से एक बुजर्ग की मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार को दोपहर तीन बजे पोरईखुर्द गांव में हुआ। इससे पहले अब्बोपुर में भी आवारा पशु के हमले में एक महिला की मौत हो गई थी। क्षेत्र के गांवों में आवारा पशुओं के आतंक से लोग सहम गए हैं। बुजुर्ग की मौत से उनके घर में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक, पोरईखुर्द निवासी छट्ठू राजभर 75 वर्ष पुत्र नन्हक अपने घर से निकलकर कहीं जा रहे थे। तभी बांस की खूंटी के पास खड़े छुट्टा सांड ने अचानक हमला बोल दिया। जब तक लोग पहुंचते सांड ने बुजुर्ग को मरणासन्न कर दिया और वहां से निकल गया। मौके पर ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान कृपा शंकर राजभर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन अंतिम संस्कार करेंगे। हादसे के बाद लोग काफ़ी आक्रोशित दिखे। छुट्टा पशुओं को आश्रय स्थल भेजने को लेकर बीडीओ जितेंद्र सिंह ने पहले ही हाथ खड़े कर लिए हैं।
उनका कहना है कि विकास खण्ड के चारों शेल्टर होम में क्षमता से अधिक जानवर रखे गए हैं और अब जगह शेष नहीं है। बताते चलें कि इससे पहले अब्बोपुर निवासी राजवंती 80 वर्ष पर भी करीब 10 दिन पहले सांड ने हमला किया था और उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
जियाउल हक की रिपोर्ट