कासगंज /पटियाली पुलिस द्वारा जुआ खेलते 12 अभियुक्तगण को तीतर को आपस में लड़ाकर बाजी लगाते हुए किया गिरफ्तार।
अवैध जुआ/सट्टा के विरूद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, थाना पटियाली पुलिस द्वारा 12 अभियुक्तगण को तीतर को आपस में लडाकर हार जीत की बाजी लगाने के दौरान किया गया गिरफ्तार, कब्जे से कुल 19000/- रूपये नकद एवं 20 तीतर हुए बरामद । कासगंज पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद कासगंज के सभी थाना क्षेत्र में अवैध जुआ/सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत के नेतृत्व में आज दिनांक 21.10.2023 को मुखबिर खास की सूचना पर थाना पटियाली पुलिस द्वारा अभि0 आरिफ पुत्र मारूफ निवासी मैहल्ला चौक कस्वा व थाना पटियाली जनपद कासगंज के मकान से 12 अभियुक्तगण क्रमशः 1-आरिफ पुत्र मारूफ निवासी मौहल्ला चौक कस्वा व थाना पटियाली जनपद कासगंज ,2-जगदीश पुत्र लटूरी निवासी लाली नगला मजरा मलिकपुरा थाना सोरों जनपद कासगंज ,3-विजय सिंह पुत्र गंगादीन निवासी धर्मपुर थाना सुन्नगढी जनपद कासगंज ,4-राजू पुत्र बल्लभ शाहू निवासी बदरिया धोवी मौहल्ला कस्वा व थाना सोरों, जनपद कासगंज ,5.रामदुलारे पुत्र गिरवर निवासी म्याऊं थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज ,6-मुन्नालाल पुत्र हजारी सिंह निवासी उतरना थाना सिढपुरा जनपद कासगंज ,7-निरोत्तम दास पुत्र इतवारीलाल निवासी देवी नगला थाना पटियाली जनपद कासगंज ,8.इस्लाम पुत्र सुल्तान निवासी मुर्गश थाना कादरचौक जनपद बदायूँ ,9-रियाजुल हसन पुत्र सलीम निवासी सिकन्दरपुर खास थाना करियल जनपद फर्रुखावाद ,10.निर्दोष पुत्र मदनलाल निवासी कपोडा थाना कादरचौक जनपद बदायूँ,11.खुर्शीद पुत्र रिहायदअली निवासी बाबलपुर मित्तनी थाना कम्पिल जनपद फर्रुखावाद ,12.आलय पुत्र इस्फाक निवासी बाबलपुर मित्तनी थाना कम्पिल जनपद फर्रुखावाद को प्र0नि0 गोविन्द बल्लभ शर्मा थाना पटियाली जनपद कासगंज द्वारा मय पुलिस टीम द्वारा तीतर को आपस में लडाकर हार जीत की बाजी लगाने के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 19000 /- रूपये नकद एवं 20 तीतर बरामद किये गये, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 311/2023 धारा ¾ सार्वजनिक जुआ/सट्टा अधि0 पंजीकृत कर, नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।