कायमगंज में आरामशीन वाले कर रहे खुलेआम विधुत चोरी

Oct 20, 2023 - 19:57
 0  22
कायमगंज में आरामशीन वाले  कर रहे खुलेआम विधुत चोरी
Follow:

खुलेआम विद्युत चोरीआरामशीनों पर जहां स्वीकृत क्षमता केवल 10 किलो वाट,लेकिन चोरी से उपयोग में ला रहे 25 किलोवाट की क्षमता विद्युत

चोरी के इस तरीके का विरोध करते हुए हिंदू जागरण मंच ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप विद्युत चोरी रोकने की मांग के साथ ही विद्युत चोरों के विरुद्ध की कार्यवाही की मांग 

कायमगंज / फर्रुखाबाद हिजामं ने आरामशीन समेत कई जनसमस्याओं को उठाते हुए एसडीएम को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में हिजामं नेताओं ने कहा है कि प्रदेश सरकार पर्यावरण बचाओं अभियान चला रही है । लेकिन क्षेत्र में कई आरामशीनों का दस किलोवाट लोड की स्वीकृत क्षमता का विद्युत कनेक्शन हैl लेकिन आरामशीन संचालक 25 किलोवाट विद्युत्त क्षमता का उपयोग खुले आम विजली चोरी करके कर रहे हैं ।

विद्युत चोरी करने वाले इन विद्युत चोरों के कृत्य से शासन को हर महीने लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है । वही स्वीकृत क्षमता से अधिक विद्युत लोड का प्रयोग करने से विद्युत लाइन भी आए दिन फॉल्ट करती हैं l अधिक क्षमता का उपयोग करने से इन मशीन संचालकों द्वारा बहुत अधिक हरी लकड़ी का चिरान किया जाता है । जिससे पेड़ों का कटान भी ज्यादा होता है । परिणाम स्वरूप सीधे-सीधे पर्यावरण प्रदूषण को बढ़ावा मिल रहा है l

हरियाली उजाड़ी जा रही है। वन विभाग आंखे मूंदे बैठा है। हिजामं नेताओं ने कहा क्षेत्र में कई कुएं है। उन पर अतिक्रमण कर लिया गया है। नगर पालिका प्रशासन अतिक्रमण हटवाए। उन्होंने कहा कि नगर के अंदर 2021में कई सड़के बनवाई गई है । जो मानक विहीन है। संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध जांच करा कर कार्यवाही की जाए। इस मौके पर हिजामं नेता प्रदीप सक्सेना, अनूप चौबे, शिवमंगल कौशल, दिलीप कौशल, सनी वर्मा, लखन कौशल आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow