नवरात्रि पर्व ( अश्विन ) सप्तम दिवस -
नवरात्रि पर्व ( अश्विन ) सप्तम दिवस -
कहते है कि सहायक के
बिना काम नहीं चलता ।
दवा ली और पथ्य नहीं
रखा तो बीमारी नहीं मिटी ।
इसका कारण वैघौ ने कहा -
दवा जितनी जरुरी है
उतना ही जरुरी है अनुपान ।
ठीक इसी तरह मानव
भव को प्राप्त कर
धर्म के मार्ग में सहायक
माता का स्मरण नहीं किया
तो आगे आत्मा कि प्रगति का मार्ग
सही से प्रशस्त नहीं होता है ।
इसके विपरीत यह ऐसे होगा
जैसे धर्म करते है
भावों आचरणों में शुद्धता नहीं आ रही है ।
प्रदीप छाजेड़ ( बोरावड़ )