पत्नी को भगा ले जाने वाले आरोपियों ने परिवार वालों सहित पति को पीटा

Oct 19, 2023 - 20:48
 0  28
पत्नी को भगा ले जाने वाले आरोपियों ने परिवार वालों सहित पति को पीटा
Follow:

पत्नी को भगा ले जाने वाले आरोपियों ने परिवार वालों सहित पति को पीटा – प्रकरण में कोर्ट के आदेश पर हुआ मुकदमा पंजीकृत

 कायमगंज / फर्रुखाबाद । बेवफा पत्नी बच्चों तथा परिवार का मोह छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गई । पीड़ित पति ने आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास किया । किन्तु फरियाद अनसुनी ही रही । इसके बाद पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया ।

तब जाकर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपितो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। न्यायालय के आदेश पर कायमगंज नगर से सटे एक गांव निवासी ने अपनी पत्नी के अलावा अजय यादव,नरेन्द्र यादव नगर के मुहल्ला कूंचा निवासी आरती उसकी पत्नी काजल व आसू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि उनकी पत्नी के दो बच्चे हैं ।

उसकी पत्नी अजय नाम के व्यक्ति के मोबाइल पर बात करने लगी और घर से भाग जाने की योजना बना ली। जिसकी सूचना प्रार्थी ने अपने ससुर को दी और ससुर ने घर आकर समझाबुझा कर साथ ले गए। 28 अप्रैल को उसकी पत्नी मौका पाकर घर से भाग गई। ससुर ने तीस अप्रैल को सूचना दी कि जनपद औरैया के अछला थाने में अजय के खिलाफ तहरीर दी।

उक्त लोगों से मिलकर षड़यन्त्र कर दो लाख रूपए व जेबर चुरा कर ले गयी। एक जुलाई को दिन में प्रार्थी की दूकान बंद थी। उक्त लोग गांव आए और उसके बच्चे ले जाने का प्रयास किया। प्राथी घर में मौजूद नहीं था। जब भाई- भाभी ने विरोध किया तो गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा और जानमाल की धमकी देकर चले गए।