धर्म व जाति सूचक गाली से अपमानित किए जाने को लेकर की गई वृद्ध की हत्या
धर्म व जाति सूचक गाली से अपमानित किए जाने को लेकर की गई वृद्ध की हत्या
फर्रुखाबाद । थाना मऊदरवाजा पुलिस ने ग्राम अदिउली निवासी वृद्ध चंद्रपाल सिंह ठाकुर की हत्या का खुलासा कर तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में चंद्रपाल के बेटे विजय प्रताप सिंह ने गांव के महताब खां व उसके पिता चुन्ने पर संदेश जाहिर करते हुए हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
महताब के कपड़ों पर खून के निशान देखकर पुलिस को महताब पर पूरा संदेह हो गया था। लेकिन महताब ने मुर्गा काटने के दौरान खून लगने की बात कहकर पुलिस को काफी गुमराह किया। थाना पुलिस की बात पर विश्वास किया जाए तो हथियापुर चौकी इंचार्ज चंद्रपाल सिंह ने महताब को आज वाईपास रोड स्थित नखासा से गिरफ्तार किया। पुलिस ने चंद्रपाल की हत्या में प्रयोग की गई बाइक, खून आलूदा ईट एवं डंडे को बरामद कर ग्राम चमन नगरिया निवासी गौतम पुत्र ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को इस मामले में ग्राम अदिउली ली के साथ 13 अपराधी सुभाष पुत्र नत्थू की तलाश है। थाना पुलिस द्वारा मीडिया को बताई गई घटना इस प्रकार है। महताब की हथियापुर में बाइक मरम्मत की दुकान है महताब 14 अक्टूबर की शाम 6 बजे दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था। जब वह रास्ते में पावर हाउस के निकट से गुजर रहा था तभी अपराधी प्रवृत्ति के सुभाष ने महताब को रोक लिया। सुभाष ने उससे कहा कि आज पिलाओ महताब ने सुभाष को डेढ़ सौ रुपए दिए।
सुभाष ने किसी को भेज कर अंग्रेजी का क्वार्टर मंगाया दोनों लोग ठेके के सामने शराब पीने लगे। वही गौतम भी शराब पी रहा था महताब का पैर गौतम के पैर पर पड़ा तो वह गाली देने लगा। तभी महताब ने गौतम को हड़काया तो उसने माफी मांगी गौतम का चाचा प्रेमराज महताब का कस्टमर है।
जान पहचान हो जाने पर गौतम ने महताब के फोन से चाचा से बात कर फोन पे पर 200 रुपए डालने को कहा। नशा हो जाने पर सभी लोग ठेके के बाहर आम के पेड़ के नीचे देसी शराब पीने लगे। इसी दौरान गेस्ट हाउस की ओर से वृद्ध चंद्रपाल आया वह भी क्वार्टर खरीद कर शराब पीने लगा। इसी दौरान चंद्रपाल ने रंगबाजी में उन लोगों से पानी मांगा तो पानी देने से यह कहकर मना कर दिया कि दुकान से पानी ले आओ। अकडू चंद्रपाल ने महताब को गाली देते हुए कहा कि कटुयें औकात में रहो और पानी लाकर दो।
इस बात का सुभाष ने विरोध किया तो चंद्रपाल ने सुभाष को नट कंजड जाति सूचक शब्दों से गाली देकर अपमानित किया। कहा कि तुम मेरी जमीन में रहते हो तुम्हारी इतनी औकात कि पानी नहीं दोगे। गुस्साए सुभाष ने कहा कि तुम क्या उखाड़ लोगे जवाब में चंद्रपाल ने कहा कि सुबह औकात पता चल जाएगी। यह बात सुभाष को लग गई और आग बबूला होते हुए कहा कि तुमको औकात दिखानी पड़ेगी। तभी फैसला किया गया कि चंद्रपाल को आज ही निपटाना पड़ेगा। सुभाष चाचा कहकर चंद्रपाल को यह कह कर बाइक पर बिठा ले गया कि तुमको घर छोड़ देंगे।
पीछे से महताब गौतम को बाइक से गया। गांव का मोड आने पर चंद्रपाल ने सुभाष से कहा कि मुझे यही उतार दो लेकिन सुभाष चंद्र पाल को बाइक से पानी टंकी के निकट खत्म होने वाले खडंजा स्थल तक ले गया। वहां सुभाष ने खडंजे की ईट निकाल कर चंद्रपाल के सीने में मेरी तो चंद्रपाल नीचे गिर पड़ा। महताब ने चंद्रपाल के डंडे मारे तीनों लोग चंद्रपाल को टांग कर बंबा में ले गए। महताब ने चंद्रपाल की बनियान फाड़ कर उसे चंद्रपाल का गला दबाया। चंद्रपाल के न मरने पर सुभाष ने ईट से चंद्रपाल के चेहरे पर ताबड़तोड़ प्रहार किये। महताब ने भी चंद्रपाल के ईट मारी इस दौरान गौतम चंद्रपाल के पैरों के ऊपर बैठा दबाए रहा।
सुभाष ने चंद्रपाल के मर जाने के बाद भी उसके सिर में ईंट मारी। खून आलूदा ईट पानी टंकी की दीवार के पीछे फेंकी गई जाते समय गौतम डंडे को ले गया। पुलिस ने गौतम को मेहताब की निशा देवी पर उसके घर के बाहर से गिरफ्तार किया है। महताब ने पुलिस को बताया कि जब मेरे अब्बू चुन्ने पानी के रुपयों का तगड़ा करने चंद्रपाल के यहां जाते थे तो वह उनको भी और अंट शंट बातें करके अपमानित करता था इसी रंजिश में चंद्रपाल की हत्या की है। मालूम हो कि 60 वर्षीय चंद्रपाल सिंह 14 अक्टूबर की शाम गांव के बाहर गेस्ट हाउस में रिंकू के पिता की बरसी की दावत में गए थे। चंद्रपाल के घर न पहुंचने पर परिजनों ने उनको तलाश किया। चंद्रपाल का लहूलुहान शव गांव के बाहर ग्राम बाबरपुर के रास्ते में पानी टंकी के निकट बंबा में पड़ा देखा गया था। उनके चेहरे पर घाव व गर्दन में गला घोंटने जाने का निशान देखा गया। अनुमान लगाया गया कि चंद्रपाल की सुनियोजित ढंग से हत्या की गई। उनको बाइक पर जाते देखा गया था।