निरीक्षण के दौरान 4 डाक्टर सहित ग्यारह स्वास्थ्यकर्मी गायब, वेतन काटने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान चार डाक्टर सहित ग्यारह स्वास्थ्यकर्मी नदारद मिले– वेतन काटने का निर्देश, सीएमओ –
रामदास मौत के मामले में जांच टीम गठित – चार चिकित्सक सहित 11 स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन रोकने के निर्देश
– डेंगू वार्ड में मिली खामियां,एक्स-रे रूम में अंधेरा,हुए नाराज
कायमगंज/फर्रुखाबाद । सीएमओ को अस्पताल निरीक्षण के दौरान चार डाक्टर सहित ग्यारह स्वास्थ्यकर्मी नदारद मिले। उन्होंने सभी का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। चिलांका के अधेड़ की मौत के मामले में जांच कमेटी गठित की। वहीं शिकायतकर्ताओं की ओर से मिले कई फोटो देखकर उन्होंने कहा कि फार्मेसी टेªनिंग पर आए युवक को कार चालक बनाना गलत है मामले की जांच कराई जाएगी।
डेंगू वार्ड में मिली खामियां व एक्स-रे रूम में अधेंरा देख नाराजगी व्यक्त की। मंगलवार को मुख्य चिकित्सकाधिकारी डा0 अवनीन्द्र कुमार अस्पताल पहुंचे। सबसे पहले वह अधीक्षक के आवास पर पहुंचे। वहां परिसर में आस-पास बड़ी-बड़ी झाड़िया व गन्दगी फैली देखकर वह नाराज हुए। तभी डा0 अमरेश कुमार कमरे से आए। जिस पर अधीक्षक ने पूछा कि कहां से आ रहे हो तो उन्होंने कहा कि खाना खाने आया था। यहां आवासों में मैं व डा0 विपिन कुमार रहते हैं।
वही परिसर में कुछ मरीजों को देख उन्होंने पूछा तो कहा कि यह दिखाने चले आए हैं। सीएमओ आवास निरीक्षण के बाद महिला अस्पताल पहुंचे जहां एक्स-रे रूम में अंधेरा था। नाराजगी व्यक्त करने पर चिकित्सक ने जनरेटर चलवाया। वहीं डेंगू वार्ड में गन्दगी फैल्ी देखी,बैड के ऊपर मच्छरदानी टंगी हुई थी। जिसे देख सीएमओ की त्योरी चढ़ गई। इस पर उन्होने अधीक्षक को सख्त दिशा निर्देश दिए।
उसके बाद वह नसबंदी शिविर में आई महिलाओं की जानकारी लेने पहुंचे तो ओटी कक्ष में निरीक्षण के दौरान उनको साफ-सफाई होती मिली। तो उन्होंने अधीक्षक से कहा कि यदि आपको सूचना थी तो यह काम कल करा लेना चाहिए था। इमरजेन्सी कक्ष में टेक्टनीशियन द्वारा हाथ में इंजेक्शन देखने पर उन्होंने उसे भी हिदायत दी। उपस्थित पंजीका में कई लोगों के सिग्नेचर तो किसी का ड्यूटी पर नाम पता अंकित न होने पर चिन्हित कर डा0रेशू,डा0संदीप,डा0रजनीलताा,डा0अनुपम,गौरव मिश्रा,स्वाती,रनसिंह,अर्जुन सहित लगभग 11 लोगों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। सीएमओ अवनीन्द्र कुमार ने बताया कि नसबंदी शिविर के लिए इटावा से सर्जन डा0 रामबिहारी आए है।
शिविर में लगभग नसबंदी के लिए 35 महिलाओं ने पंजीकरण कराया है। डेंगू वार्ड में अधीक्षक की लापरवाही नजर आई है। साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं है। सीएचसी अधीक्षक द्वारा टेªनिंग पर आए फार्मेसी की टेªनिंग के बाद निजी कार चालक बनाकर उसका उपयोग कर रहे हैं। जिसकी मारपीट व आला डालकर। चिकित्सक के कमरे में उनकी चेयर पर बैठे हुए कई फोटो मिले हैं।
जो कि गलत है। उन्होंने हाल ही में मोहल्ला चिलांका के रामदास की मौत के मामले की भी जानकारी की। दोषियों के विरूद्ध टीम जांच कर रिपोर्ट देगी उस पर कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए जांच टीम गठित की गई हैं। न्यू बजरंग हाॅस्पिटल में महिला की मौत की जांच भी चल रही है। उसकी भी एक अलग टीम गठित की गई हैं। जल्द ही जांच पूरी कर कार्यवाही की जाएगी।