गुरुकुल के भवन पर कब्जा हटाने का प्रयास: बुद्धिस्ट सोसाइटी की बैठक में विस्तार
गुरुकुल के भवन पर कब्जा हटाने का प्रयास: बुद्धिस्ट सोसाइटी की बैठक में विस्तार
फर्रुखाबाद । अराजक तत्वों द्वारा भोलेपुर स्थित गुरुकुल को बंद कराकर आर्य समाज मंदिर पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। भोलेपुर में चल रहे गुरु विरजानंद आर्य गुरूकुल के विरुद्ध कुछ अराजक तत्वों द्वारा नित्य नए षडयंत्र किये जा रहे हैं।
ये अराजक तत्व कोई और नहीं वल्कि वर्षों से आर्य समाज की दुकानों पर कब्जा जमाए किरायेदार ही है। जिन्होंने दशकों से किराया नहीं दिया इनकी मंशा सम्पूर्ण भवन पर कब्जा करने की है। गत वर्ष गुरूकुल के संचालन शुरू होने व आर्य समाज भवन में ब्रह्मचारियों के आने से वेदों के पठन पाठन का कार्य प्रारंभ हुआ तथा नित्य प्रातः व सायं काल योग, यज्ञ संध्या से वातावरण पवित्र हो गया। नगर के अनेकों सम्भ्रांत नागरिक गुरूकुल में आने लगे व ब्रह्मचारियों को सहयोग भी देने लगे।
ये सभी ब्रह्मचारी आचार्य ओमदेव शास्त्री जी के सानिध्य में वेदादि शास्त्रों की शिक्षा ले रहे हैं। इसके साथ ही कंप्यूटर,विज्ञान, गणित व अंग्रेजी आदि अन्य वैदेशिक भाषाओं का ज्ञान भी विद्यार्थियों को दिया जाता है। गुरूकुल की बढ़ती लोकप्रियता तथा वैदिक संस्कृति व संस्कृत उत्थान के पवित्र कार्य से चिढ़ने बाले कुछ असामाजिक तत्व किसी भी तरह से गुरूकुल को बंद कराना चाहते हैं ताकि आर्य समाज के भवन पर कब्जा करने के इनके मंसूबे पूर्ण हो जाएं। इसलिए ये समय-समय पर कोई न कोई षडयंत्र करते रहते हैं तथा ब्रह्मचारियों को धमकाते व बहलाते रहते हैं।
इसी क्रम में गत शनिवार को अवकाश काल मे जब ब्रह्मचारी श्रमदान के तहत परिसर की साफ सफाई कर रहे थे तभी इन लोगों ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म तथा कुछ समाचार पत्रों में यह कहकर वारयल करा दिया कि बालकों से गुरूकुल में बाल मजदूरी करायी जाती है। जब कि यह गुरूकुल की दिनचर्या का एक हिस्सा है जिसके तहत सभी ब्रह्मचारी व आचार्य गण एक निश्चित समय के लिए गुरूकुल में श्रमदान करते हैं। बताते चलें कि गुरूकुलों को कोई सरकारी सहायता नहीं मिलती तथा ये पूर्णतया दान पर ही निर्भर रहते हैं इसलिये हर कार्य के लिए सेवक रखना सम्भव नहीं इसलिए अपने नित्य कार्य सब मिलकर स्वंय करते हैं।
उपरोक्त झूंठी वायरल खबर को जब गुरूकुल के अधिकारियों ने देखा तो तुरंत यूट्यूबर संचालक से सम्पर्क कर स्थलीय निरीक्षण हेतु बुलाया तथा सारी बात उनके सामने रखी। जिस पर मीडिया कुर्मी ने अपनी भूल स्वीकार कर सुधार किया तथा निकट भविष्य में ऐसी गलती न करने का अस्वासन दिया। उपरोक्त घटनाक्रम से इन षडयंत्र करी लोगों के मंसूबों को समझा जा सकता है। गुरुकुल परिवार के प्रमुख ने सभी शुभ चिंतकों तथा गुरुकुल के सहयोग जनों से करबद्ध प्रार्थना की है कि ऐसी किसी भी भ्रामक खबर पर विस्वास न करें। अराजक तत्वों का पूरा प्रयास हमारे मनोबल को तोड़ कर गुरूकुल को बंद कराना है जिनको हम कभी पूरा होने नहीं देंगे। मामले की शिकायत शासन व प्रशासन के उच्चाधिकारियों से कर इनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही हम मीडिया के तमाम साथियों से भी अनुरोध करते हैं कि ऐसे कपटी तथा आपराधिक किस्म के व्यक्तियों द्वारा दी गई खबरों को पूर्णतया जांच परख कर ही प्रकाशित करें ऐसे धूर्तों की करतूत के कारण आपके सम्मानित पत्र की प्रतिष्ठा धूमिल होती है। बुद्धिस्ट सोसायटी का विस्तार नगर क्षेत्र के ग्राम पचपुखरा में होरीलाल बौद्ध के आवास पर दि बुद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया शाखा फर्रुखाबाद के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता डॉ रामकृष्ण राजपूत व संचालन शिवशरन शाक्य ने किया। बैठक की शुरुआत धम्म देशना कार्यक्रम से की गई। जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह कठेरिया के द्वारा संगठन का विस्तार किया गया। होरीलाल बौद्ध को संस्कार प्रमुख, मनोज कुमार को जिला उपाध्यक्ष, अनिल कुमार को लेखा परीक्षक, गोविंद कुमार सागर को जिला मीडिया प्रभारी, एवं कालीचरण शाक्य को जिला कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया। बैठक में सभी वक्ताओं के द्वारा संगठन को मजबूत करने अब हम भगवान बुद्ध के बताएं रास्ते पर चलने पर विचार व्यक्त किए गए। बैठक में प्रमुख रूप से वीरपाल जिला महामंत्री, होरीलाल बौद्ध, डॉ किशन कुमार शिवशरन शाक्य, राजेंद्र पाल, मनीराम बौद्ध, वीरेंद्र कुशवाहा कमलेश कुमार कालीचरन शाक्य, आदि लोग मौजूद रहे।