कासगंज मानवता की मिशाल बना गरीबों का मसीहा, ग्राम बहटा का समाज सेवी।
मानवता की मिशाल बना गरीबों का मसीहा, ग्राम बहटा का समाज सेवी। लोकडाउन में ग्रामीणों के लिए मसीहा बना समाजसेवी, कासगंज जनपद की सहावर तहसील क्षेत्र के गाँव बेहटा निवासी साजिद अली ग्रामीणों व गरीबों के लिए मसीहा बन चुका हैं बहटा गॉव के निवासियों ने यह बात मीडिया से रूबरू होते हुए कही कि हमारे ही ग्राम का रहने वाला साजिद अली ग्रामीणों की मदद करने के लिए सदैव तैयार रहते हैं लोग समाजसेवी साजिद अली की तारीफ करते हुए नहीं थकते,कोरोना काल हो या गांव में किसी की बेटी की शादी हो या किसी बीमार का इलाज कराना हो तो समाज सेवी साजिद की तरफ से सबकी मदद की जाती है,फिलहाल समाजसेवी गाजियाबाद में रहकर अपना कारोबार सम्भाल रहे हैं, गांव का कोई व्यक्ति किसी भी मजहब का हो अगर उस पर विपदा है तो समाज सेवी साजिद तुरंत मदद के लिए आगे आते हैं,इन्हें धर्म, जाति, समुदाय व राजनीति से कोई मतलब नहीं हैं मानवता का परिचय देते हुए गरीबों को सर्दियो में कंबल,बच्चों को कॉपी किताबें,गरीब लड़कियों की शादी में मदद करना इनका लक्ष्य हैं वहीं ग्रामीणों ने गरीबों के मसीहा बने साजिद अली को सम्मानित किये जाने की मांग की है,