कासगंज 24 घंटे में अपहरण की घटना का सफल अनावरण,सिढ़पुरा पुलिस ने 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
कासगंज 24 घंटे में अपहरण की घटना का सफल अनावरण,सिढ़पुरा पुलिस ने 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। थाना सिढ़पुरा को वादी अमरपाल उपरोक्त द्वारा लिखित तहरीर दी कि मैं व मेरा साढू अवनीश उपरोक्त सिढ़पुरा में किराये के मकान में रहते है और चीनी बेचने का काम करते हैं । दिनांक 14.10.2023 को समय करीब 09.00 बजे अपने काम से धुमरी रोड बिचौला मोड कस्बा व थाना सिढ़पुरा पर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे तभी हमारे गांव का नन्हें पुत्र रमेश राठौर उपरोक्त अपने साथियों के साथ बलैनो गाड़ी से हमारे पास आकर रूके और मेरे साढू अवनीश को जबरन गाड़ी में डालकर धुमरी की तरफ ले गये है । नन्हे ने मुझसे कहा कि कही बताया तो तुझे नहीं छोडूगा । उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना सिढ़पुरा पर वादी द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 244/23 धारा 364/506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारंम्भ की गयी पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में वाछिंत अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत के नेतृत्व में आज दिनांक 15.10.2023 को थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा मुखविर खास की सूचना धनसिंह पुर ठेरा वाले आश्रम के समीप से 04 वाछिंत अभियुक्तगण सुनील उर्फ नन्ने पुत्र रमेश निवासी ग्राम समौठी थाना सिढ़पुरा जिला कासगंज , रामू पुत्र सन्जेश निवासी मनिकपुरा थाना जैथरा जिला एटा हाल नि0 अमन कालोनी कादीपुर नरैला दिल्ली ,राम सिंह पुत्र महेन्द्र सिह निवासी नौरंगाबाद थाना पटियाली जनपद कासगंज हाल निवासी कबाड़ी कच्ची फाटक गंगाराम कालौनी थाना औधौगिक नगर पानीपत हरियाणा,गजेन्द्र सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी नौरंगाबाद थाना पटियाली जनपद कासगंज हाल निवासी कबाड़ी कच्ची फाटक गंगाराम कालौनी थाना औधौगिक नगर पानीपत हरियाणा को सिढ़पुरा पुलिस टीम के थानाध्यक्ष भूदेव प्रसाद थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज ,उ0नि0 अतुल कुमार थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज , उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज,उ0नि0 सन्तकृपाल पाण्डेय थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज , है0का0 112 संजीव कुमार थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज, है0का0318 विनोद कुमार थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज, का01047 अंकुश नैन थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज ,का0989 गजेन्द्र कुमार थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी तथा अपह्रत अवनीश कुमार पुत्र ओंमवीर सिंह नि0 सनौठ थाना गंजडुण्डवारा कासगंज हाल नि0 आवास विकास कालोनी थाना को0 नगर एटा को सकुशल बरामद किया गया तथा गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बलैनो गाड़ी बरामद की गयी, गिरफ्तार अभि0गण से अपह्रत अवनीश कुमार के बारे में पूछा गया तो बताया कि अवनीश पानीपत में टैम्पो चलाता था हम लोग भी पानीपत में रहकर अपना व्यापार करते हैं अवनीश पर हम लोगों के काफी रुपये उधार थे, पिछले एक वर्ष से नहीं दे रहा था हम लोगों ने इसे चीनी लेने के बहाने धुमरी रोड़ पर बुला लिया था और हम लोग इसका अपहरण कर पानीपत ले जा रहे थे ।