वादा खिलाफी से आक्रोशित अधिवक्ता फिर हडताल पर

Oct 12, 2023 - 20:25
 0  12
वादा खिलाफी से आक्रोशित अधिवक्ता फिर हडताल पर
Follow:

वादा खिलाफी से आक्रोशित अधिवक्ता फिर हडताल पर

कायमगंज / फर्रुखाबाद । अभी पिछले एक माह पूर्व हापुड़ की घटना को लेकर कायमगंज रेवन्यू बार एसोसिएशन के अधिवक्ता हड़ताल पर चले गए थे। हड़ताल के दौरान अधिवक्ताओ ने तहसील परिसर में ही पुतला दहन कर नारे वाजी की थी । जिसे तहसील प्रशासन ने कानून के विपरीत बताते हुए अधिवक्ताओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

इस सम्बन्ध में वकीलों ने उपजिलाधिकारी से मिल कर दर्ज कराया गया मुकदमा वापस लेने की मांग की थी । वकीलों का कहना है उस दौरान वहां मौजूद क्षेत्राधिकारी व इस्पेक्टर की ओर से मुकदमा खत्म करने का आश्वाशन दिया गया था। जिसके चलते उन लोगों ने अपनी हड़ताल कुछ दिनों के लिए समाप्त कर दी थी। मुकदमा खत्म न होने पर मंगलवार की शाम वकील एकत्र होकर फिर एसडीएम से मिले।

 वकीलों का कहना है की पुलिस प्रशासन की ओर से कोई सही जबाब नहीं दिया गया है। जिसके चलते वह बुधवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए। अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण सामान्य कामकाज से लेकर न्यायिक कार्यों सहित सभी कार्य प्रभावित हो रहे है । कयास लगाया जा रहा है कि यदि वकीलों की मांग प्रशासन तथा पुलिस ने नहीं मानी तो हड़ताल लंबे समय तक हो सकती है ।

क्योंकि आक्रोशित अधिवक्ता प्रशासन तथा पुलिस पर वादा खिलाफी का आरोप लगा रहे है और वे मुकदमा वापसी के अलावा किसी भी विकल्प पर सहमत न होने की बात पूरी दृणता से कहते सुने जा रहे हैं । रेवेन्यू वार एशोसिएशन की बैठक एवं हडताल में संगठन अध्यक्ष विशेश्वर दयाल यादव , महासचिव अवनीश कुमार गंगवार , अधिवक्ता कैलाश चंद्र आर्य , माधव शुक्ला , सुदेश कुमार , अनोखेलाल शाक्य , विमल कुमार ,अवधेश कुमार , नीरज कुमार , कृष्णचन्द्र वाथम , खेन्द्र रवेन्द्र कुमार शाक्य , रामपाल सिंह , संजय कुमार भास्कर , अनिल कुमार , मोहम्मद उमैर खान , कुमारी विनीता आदि बडी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित रहे ।