Deoria Murder Case: 16 अक्टूबर को देवरिया जाएंगे अखिलेश यादव, श्रद्धांजलि सभा को करेंगे संबोधित
Deoria Murder Case: 16 अक्टूबर को देवरिया जाएंगे अखिलेश यादव, श्रद्धांजलि सभा को करेंगे संबोधित
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 16 अक्टूबर को देवरिया का दौरा करेंगे। इस दौरान वह फतेहपुर में सामूहिक हत्याकांड के पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर सकते हैं। देवरिया जिला सपा अध्यक्ष व्यास यादव ने बताया कि रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर के लहरा टोला में हुई घटना के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 16 अक्टूबर को देवरिया आएंगे। वह इस घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देंगे। यहां हत्या के मामले के पीड़ितों के दोनों परिवारों से मुलाकात करेंगे। वह 16 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे आ सकते हैं।
आपको बता दें कि फतेहपुर गांव में प्रेम के घर की पैमाइश के दौरान हुए हंगामे के बाद धारा 144 लगा दी गई है. वहीं पुलिस-प्रशासन की टीम भी बैरियाघाट से लेकर पैमाइश स्थल तक हंगामा करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई में जुटी है। गांव में किसी भी तरह के जमावड़े और विरोध प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के फतेहपुर जाने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी।
उधर, मृतक पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की पत्नी शीला ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई से भय का माहौल पैदा हो गया है। हमारे पति को जानने वाले लोगों की इच्छा के बावजूद उन्हें गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। लोग फोन कर धारा 144 का हवाला देकर वहां न पहुंच पाने पर खेद जता रहे हैं। पत्नी ने मांग की है कि मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए अपने पति के ब्रह्मभोज को हिंदू रीति-रिवाज से आयोजित करने में मदद करें।