पारंपरिक धार्मिक पूजन के साथ विधिवत रूप से शुरू हो गया रामलीला महोत्सव
पारंपरिक धार्मिक पूजन के साथ विधिवत रूप से शुरू हो गया रामलीला महोत्सव
कायमगंज/ फर्रुखाबाद । आज सी पी ग्राउंड जटवारा रोड पर श्री रामलीला समिति कायमगंज द्वारा गणेश पूजन कर रामलीला का विधिवत शुभारंभ किया गया। नगर के प्रमुख उद्योगपति लक्ष्मी नारायण अग्रवाल ने भगवान गणेश जी का तिलक कर पूजन किया।
इस अवसर पर मनोज कौशल,संजय बंसल,पवन गुप्ता, अमित सेठ, प्रहलाद नारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, संजय गुप्ता, दीपक राज अरोड़ा, सुधाकर दुबे,सूरज पाल यादव,सुखदेव दुबे, सोनू गुप्ता, बृजेश कौशल, प्रवीन गंगवार, डाक्टर संतोष गौर, अनिल अग्रवाल,संजीव शाक्य सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
श्री रामलीला का मंचन 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सांयकाल 7 बजे से सी पी ग्राउंड जटवारा रोड पर होगा। दिनांक 16 अक्टूबर को सांयकाल 5 बजे से भव्य राम बारात नगर के प्रमुख मार्गो से निकलेगी। बारात में तरह – तरह की मनोहारी आकर्षक झाकियां शामिल रहेगीं । दशहरा का त्योहार 24 अक्टूबर को कृषि उत्पादन मंडी समिति मे सम्पन्न होगा।
दिनांक 25 अक्टूबर को भरत मिलाप सांयकाल 6 बजे पुरानी गल्ला मंडी पर सम्पन्न होगा। दिनांक 25 अक्टूबर को सांयकाल 8 बजे राम राज्याभिषेक के साथ श्री रामलीला महोत्सव का समापन होगा। साथ ही हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी रामलीला के साथ साथ प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक श्री रासलीला का भी मंचन अवधेश शर्मा वृन्दावन के द्वारा किया जायेगा।