Mahadev batting app : महादेव बेटिंग ऐप' के बाद अब 'द लॉयन बुक' पर ईडी का शिकंजा, लपेटे में संजय दत्त और सुनील शेट्टी
महादेव बेटिंग ऐप' मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच जारी है। इस बीच सोमवार को जांच में सामने आया है कि इस मामले के दो आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल, महादेव ऐप जैसे ही कई और ऐप्स को भारत और पाकिस्तान में चला रहे थे।
ऐसे ही एक ऐप का नाम 'द लॉयन बुक ऐप' है। इस ऐप का प्रमोशन हितेश खुशलानी और अभिनेता साहिल खान कर रहे थे। 'द लॉयन बुक ऐप' की पार्टी में सेलेब्स... इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक जांच में सामने आया है कि 'द लॉयन बुक ऐप' की सक्सेस पार्टी बीते साल 20 सितंबर को दुबई के फेयरमॉन्ट होटल में रखी गई थी, जिस में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी शिरकत की थी।
इस पार्टी में संजय दत्त, सुनील शेट्टी, सोफी चौधरी, स्नेहा उलाल, डेजी शाह और जॉर्जिया एंड्रियानी सहित कई और सितारे मौजूद थे। 'द लॉयन बुक ऐप' भी महादेव ऐप जैसे ही काम करती है और जांच में सामने आया है कि इसे भी कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ने मोटा कैश लेकर प्रमोट किया है। रणबीर कपूर को समन इससे पहले इंडिया टुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के वेडिंग इवेंट में कई सेलेब्स ने शिरकत की थी, जो यूएई में हुआ था।
फरवरी में सौरभ चंद्राकर की शादी हुई थी और इवेंट में टाइगर श्रॉफ से लेकर सनी लियोनी, विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ आदि तक शामिल हुए थे। इस मामले में इडी ने रणबीर कपूर को भी समन भेजा था। रणबीर को 6 अक्टूबर को ईडी के सामने, रायपुर में पेश होना था। हालांकि एक्टर ने दो हफ्ते का वक्त मांगा है।
क्या है पूरा मामला गौरतलब है कि सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने ऐसे कई वेब साइट्स और ऐप्स शुरू करवाए हैं, जो ऑनलाइन कसीना और सट्टा सहित अन्य गेम्स खिलवाते हैं, जो गैर कानूनी है। ये दोनों आरोपी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वक्त दुबई में छिपे हैं। इस मामले में ईडी को मनी लॉन्ड्रिंग के भी सबूत मिले हैं और उन्होंने करीब 417 करोड़ रुपये सीज किए हैं। अगस्त में ही ईडी और छत्तीसगढ़ पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था।