कायमगंज सी0एच0सी0.में मरीजों की भरमार वायराल फीवर से लोग परेशान
कायमगंज सी0एच0सी0.में मरीजों की भरमार वायराल फीवर से लोग परेशान
कायमगंज/फर्रूखाबाद । वायरल फीवर के साथ साथ अन्य बीमारियां भी पैर पसार रही हैं। जिससे लोग काफी परेशान हैं बच्चे बूढ़े तथा व्यस्क सभी परेशान हैं कायमगंज के सरकारी अस्पताल में मरीजों की संख्या देखते ही बनती है।
डाक्टर अमरेश से जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि इस समय वायरल फीवर काफी चल रहा है। हर घर में एक न एक व्यक्ति वायरल फीवर से ग्रस्त है। हम लोग लगभग 90 प्रतिशत तक मरीजों को सही कर रहे हैं तथा मरीज की हालत ज्यादा ग॔भीर होने पर उसे लोहिया के लिए रिफर कर रहे हैं।
डेंगू से सम्बंधित जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि डेंगू से प्रभावित मरीजों की संख्या न के बराबर है तथा डेंगू संभावित मरीज भी न के बराबर आ रहे हैं। इस समय सिर्फ वायरल फीवर ही चल रहा है जिसका मुख्य कारण मौसमी मिजाज़ में बदलाव है।
इस समय सभी लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।इस समय मलेरिया, टाइफाइड,सर्दी,जुकाम, आदि बीमारियां चरम पर है जिसकी वजह से लोग काफी परेशान हैं।जिसकी वजह से सरकारी अस्पताल,निजी चिकित्सक,यहां तक कि झोलाछाप डाक्टरों का भी सहारा लिया जा रहा है।