दिल्ली से चुराकर लाई गई दाल की 54 बोरियां बरामद: 4 युवक गिरफ्तार

Oct 6, 2023 - 20:01
 0  18
दिल्ली से चुराकर लाई गई दाल की 54 बोरियां बरामद: 4 युवक गिरफ्तार
Follow:

दिल्ली से चुराकर लाई गई दाल की 54 बोरियां बरामद: 4 युवक गिरफ्तार कपिल/ फर्रुखाबाद । कंपिल थाना पुलिस ने दिल्ली से चुराकर लाई गई दालों की 54 बोरियों को बरामद कर चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने थाना कंपिल के ग्राम महमूदपुर पट्टी सपाह निवासी दुर्गेश पुत्र जयवीर सिंह, निलेश पुत्र नरेंद्र सिंह पड़ोसी जिला एटा के थाना राजा का रामपुर के ग्राम विल्सड निवासी खुशी राम पुत्र प्रताप सिंह एवं जनपद एटा थाना रिजौर के ग्राम घिमुरिया निवासी शिवम पुत्र मुकेश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन युवकों की निशादेही पर 50 किलो बजनी मूंग दाल की 50 बोरी एवं 50 किलो बजनी मसूर दाल की 4 बोरी बरामद कर ली। गिरफ्तार युवको ने पुलिस को बताया कि हम लोगों ने आउटर नॉर्थ दिल्ली के थाना अलीपुर की गोदाम से दाल की बोरियां चुरा कर लाए थे। दाल की बोरियों को यहां गोदाम में छिपायी थी हम लोग ग्राहक ढूंढ कर अपने पौने दामों में दाल की बोरियों को बेच रहे थे। पुलिस को जानकारी करने पर पता चला की दाल चोरी की घटना के संबंध में थाना अलीपुर में 2 अक्टूबर को लूट का मुकदमा दर्ज है।